Mamata Wins Bhabanipur Bypoll: भवानीपुर सीट पर ममता बनर्जी की रिकॉर्ड जीत, बीजेपी उम्मीदवार को 58 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया….पश्चिम बंगाल में टीएमसी दीदी के जीत का जश्न जारी…..

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
Mamata Wins Bhabanipur Bypoll: भवानीपुर सीट पर ममता बनर्जी की रिकॉर्ड जीत, बीजेपी उम्मीदवार को 58 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया

Mamata Wins Bhabanipur Bypoll: ममता बनर्जी ने कहा कि मैं भवानीपुर की जनता को धन्यवाद देती हूं. उन्होंने कहा कि भवनीपुर के किसी भी वॉर्ड में मुझे हार नहीं मिली है.

Mamata Wins Bhabanipur Bypoll: दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी और बीजेपी उम्मीदवार को 58 हजार वोटों से भी ज्यादा के अंतर से शिकस्त दी है.
ममता बनर्जी ने इस जीत के बाद कहा कि मैं पूरे भवानीपुर की जनता को धन्यवाद देती हूं. मुझे 1 लाख 15 हजार वोट मिले. उन्होंने कहा कि भवनीपुर के किसी भी वॉर्ड में मुझे हार नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि भवानीपर में 46 फीसदी गैर-बंगाली हैं और सबने हमें वोट किया.
उन्होंने कहा कि आज पूरे बंगाल की नजर भवानीपुर पर है. भवानीपुर जीत के बाद ममता बनर्जी ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान मेरी पार्टी के खिलाफ साजिश रची गई थी. बंगाल सीएम ने आगे कहा कि विधान सभा चुनाव के दौरान मेरे पैर में चोट लगी थी, लेकिन जनता ने भरपूर सहयोग किया.

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space