लैलूंगा के व्यवसायी एवं कांग्रेस नेता मदन मित्तल एवं उनकी अर्धांगनी अंजू अग्रवाल की हत्या से भाजपा परिवार भी दुखी -विष्णु देव साय…
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मदन मित्तल एवं उनकी अर्धांगनी अंजू अग्रवाल की हत्या से भाजपा परिवार भी दुखी -विष्णु देव साय
रायगढ़-भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने पिछले दिनों लैलूंगा में घटे अग्रवाल दंपति हत्याकांड में अपनी शोक संवेदना व्यक्त करी है।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मदन मित्तल राजनैतिक व्यक्ति के साथ एक सफल व्यवसायी एवं समर्पित समाज सेवी रहे है उनका यू असमय चले जाना लैलूंगा अंचल के साथ साथ पूरे समाज के लिए छती है। मृदुभाषी होने के साथ वे विकासवादी सोच के व्यक्ति रहे उनका जीवन सदैव हमेशा लिए प्रेरणादायक रहेगा।लैलूंगा क्षेत्र प्रारंभ से ही शांतिप्रिय क्षेत्र रहा है आदिवासी बाहुल्य हमारे लैलूंगा में सभी आमजन सौहाद्र पूर्ण वातावरण में जीना पसंद करते आए है परंतु कुछ वर्षों से हमारा यह शांतिप्रिय क्षेत्र भी अशांत होते जा रहा है।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष होने के साथ ही साथ मैं इस अंचल का निवासी भी हूँ प्रारंभ से ही मेरा आत्मीय जुड़ाव लैलूंगा से रहा है मदन मित्तल जी को मैं व्यक्तिगत रूप से जानता था उनका यूँ असमय चले जाना हमारी प्रशासनिक उदासीनता एवं निरंकुश सत्ता की ही परिणिती है।ये समय राजनीति के लिए उपयुक्त नही है परंतु इतने बड़े विषय मे मौन रहना ये न्यायोचित नही लगता।कांग्रेस सरकार की विफलता है जो आज हमारा प्रदेश अपराध का गढ़ बनते जा रहा है,बड़ी शर्मनाक स्तिथि है कि आज हम अपराध के मामले में तीसरे नंबर पे आ गए है।अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि वो बीच बस्ती स्थित मकान में दिनदहाड़े घुसकर हत्या को अंजाम दे रहे हैं।शांति का टापू कहलाने वाला हमारा ये प्रदेश आज अपराध के मामले में पहचाना जा रहा है इससे बड़ी घोर विडम्बना और क्या होगी जो आज प्रदेश की पहचान अपराधियों की वजह से हो रही है।कांग्रेस के राज में जब कांग्रेसी ही सुरक्षित नही फिर आम जन कैसे अपने को सुरक्षित समझे ,लैलूंगा में घटित इस निंदनीय घटना की आंच अब पूरे प्रदेश मे फैलती जा रही है अग्रवाल समाज के साथ ही साथ आमजन भी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है क्या इसी दिन के लिए प्रदेश वासियों ने भुपेश बघेल की कांग्रेस सरकार बनाई थी आज जनता के इन सवालों का जवाब कौन देगा।दो दिन बीतने के बाद भी अपराधी पुलिस की पहुच से बाहर है क्या यही है हमारी पुलिस व्यवस्था।न्याय मांगने के लिए जब जनता जनार्दन को सड़क पर उतरकर जूझना पड़े तो उसके बाद भी न्याय ना मिले इससे विषम परिस्थिति और कोई दूसरी नही हो सकती।इस विज्ञप्ति के माध्यम से मेरी मांग है कि सरकार जल्द से जल्द मदन मित्तल के आरोपियों को पकड़कर ,मित्तल परिवार को न्याय दिलाए।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space