छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर देव सिंह बोले, मौजूदा हालात पर पार्टी आलाकमान लेंगे फैसला……
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर देव सिंह बोले, मौजूदा हालात पर पार्टी आलाकमान लेंगे फैसला
Chhattisgarh Politics छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) ने कहा कि मौजूदा हालात के मुताबिक आलाकमान फैसला लेंगे अभी कोई नई स्थिति सामने नहीं आई है
छत्तीसगढ़ सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हैं टीएस सिंह देव
नई दिल्ली, एएनआइ। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भी अस्थिरता का माहौल है। इस बीच छत्तीसगढ़ सरकार में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव दिल्ली आए हुए हैं। कांग्रेस में चल रहे गतिरोध को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी में खींचतान उतनी नहीं है, जितनी बताई जा रही है। प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर देव ने कहा कि मौजूदा हालात के मुताबिक आलाकमान फैसला लेंगे अभी कोई नई स्थिति सामने नहीं आई है।
इसके पहले दिल्ली पहुंचे छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायकों से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मुलाकात नहीं की थी। इसके बाद विधायकों ने राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात के लिए समय मांगा लेकिन उन्होंने किसी को समय नहीं दिया। ऐसे में मुख्यमंत्री को लेकर अपनी बात कहने पहुंचे इन विधायकों को मायूसी ही हाथ लगी थी।
सीएम भूपेश बघेल की कुर्सी बचाने को मंत्रियों ने दिल्ली में डाला डेरा, ढाई-ढाई साल के फार्मूले पर फिर मचा घमासान
वहीं, पिछले दिनों रायपुर के एक कार्यक्रम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साफ कहा था कि विधायकों के दिल्ली दौरे को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए। विधायकों के कहीं आने-जाने पर कोई रोक नहीं है। वे भी आपकी तरह कहीं आ जा सकते हैं।
ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री बनने को लेकर है गर्म है सियासी माहौल
बता दें कि सूबे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच सत्ता के बंटवारे को लेकर संघर्ष के कयास राजनीति के गलियारों में लगाए जा रहे हैं। पिछले दिनों सीएम भूपेश बघेल भी आलाकमान से मिलने दिल्ली आए थे। उस दौरान सूबे में ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री बनने की बात यह कहते हुए खारिज कर दी गई थी कि इस तरह की कभी कोई बात ही नहीं हुई है। इसके बाद भी पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं दिख रहा है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space