मवेशी तस्करों पर पुलिस की कार्यवाही,ट्रक भर मवेशियों को बूचड़खाने ले जाते दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार..…
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मवेशी तस्करों पर पुलिस की कार्यवाही,ट्रक भर मवेशियों को बूचड़खाने ले जाते दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर 02 अक्टूबर 2021।बिलासपुर वरिष्ट पुलिस अधीक्षक दीपक झा के आदेश व (ग्रामीण) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झां के मार्गदर्शन पर नगर पुलिस अधीक्षक (चकरभाठा) के द्वारा टीम बनाकर देर रात मवेशी तस्करों पर कार्यवाही की गई है। पचपेड़ी पुलिस ने दो मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए दोनों आरोपी मूलतः यूपी से हैं। वहीं पकड़े गए आरोपियों से ट्रक भर मवेशियों को पुलिस ने बरामद कर आरोपियों को रिमांड पर जेल भेजा गया है।
जिसके बाद नगर पुलिस अधीक्षक (चकरभाठा) सृष्टि चंद्राकर ने मौके पर जाकर दबिश दी और यूपी निवासी मोहम्मद गुलशेर और फिरोज खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि दोनों आरोपी मवेशियों को बूचड़खाने ले जाने की तैयारी में थे। जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही करते हुए पचपेड़ी पुलिस ने ट्रक भर मवेशियों को बरामद किया जिसमें एक मवेशी मृत पाया गया पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space