लैलूंगा मित्तल दंपत्ति की संदिग्ध तरीके से हुई मौत की जांच से असंतुष्ट परिजनों ने विधायक चक्रधर सिंह के साथ मुख्यमंत्री बघेल से की मुलाकात…
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*📕लैलूंगा मित्तल दंपत्ति की संदिग्ध तरीके से हुई मौत की जांच से असंतुष्ट परिजनों ने विधायक चक्रधर सिंह के साथ मुख्यमंत्री बघेल से की मुलाकात*
*📕लैलूंगा-रायगढ़ पुलिस के भूमिका को लेकर उठाये सवाल-25-30 लाख की चोरी मात्र 50 हजार की जब्ती पर पुलिस के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल*
*📕लगातार बढ़ते सामजिक एवं क्षेत्रीय आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने आनन-फानन में गढ़ी कहानी-परिजनों ने लगाया पुलिस पर आरोप*
रायगढ़।लैलूँगा,अपना पूरा जीवन कांग्रेस को समर्पित करने वाले एल्डरमैन मदन मित्तल एवं उनकी पत्नी की 23 /9/ 2021 को की गई हत्या के संदर्भ में पुलिस द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बयान जारी किया गया है पता चला है की जिन नाबालिकआरोपियों का शिनाख्त पुलिस द्वारा किया गया है उससे कोई ऐसा साक्ष्य या समान बरामद नहीं हुआ है जिससे यह स्पष्ट हो सके कि अपराध इन्हीं के द्वारा किया गया है और न इन नाबालिक आरोपियों के तार इस घटना जुड़ा हुआ प्रतीत होता है। जबकि वारदात के बाद 25 से 30 लाख रुपए एवं ज्वेलरी नहीं पाया गया है अपराधी के पकड़े जाने के बाद भी सिर्फ 50हजार रु ही बरामद किया जाना और संदेह बढ़ाता है इस जांच से परिजन एवं नगर के सभी लोग में असंतोष व्याप्त हैसाथ ही साथ नगर के लोग भी इस जांच से संतुष्ट नहीं है इस वजह से परिजनों ने क्षेत्रीय विधायक के साथ प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल मंत्री अमरजीत भगत से मुलाकात की और इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की बात उनके समक्ष रखी मुख्यमंत्री ने भी इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग को स्वीकार करते हुए जल्द ही इसकी जांच कराने की बात कही है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space