*⭕विकास खण्ड स्तरीय उत्कृष्ट कौशल प्रतियोगिता में प्रा. शा.बालमन्दिर खरसिया के,प्रयाग चंदन कक्षा 3 ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय परिवार को किया गौरवान्वित।⭕*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*⭕विकास खण्ड स्तरीय उत्कृष्ट कौशल प्रतियोगिता में प्रा. शा.बालमन्दिर खरसिया के,प्रयाग चंदन कक्षा 3 ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय परिवार को किया गौरवान्वित।⭕*
*⭕संकुल के अन्य स्कूलों के होनहारों ने भी अलग अलग विधाओं में मारी बाजी*
*⭕खरसिया⭕*
*⭕विकासखण्ड स्तरीय विभिन्न विधाओं में कौशल प्रतियोगिता का आयोजन आज हुआ जिसमें संकुल में सम्मीलित लगभग सभी स्कूलों से विद्यार्थियों ने सहभागिता दिखाया प्रतियोगिता में उत्कृष्ट सहभागियों का चयन किया गया जिनमे खरसिया बालमंदिर स्कूल कक्षा 3 री के छात्र नन्हे बालक ने उत्कृष्ट हस्तलेखन पुस्तिका निर्माण में प्रथम स्थान प्राप्त किया,जिसमे उक्त होनहार बालक ने छोटी सी उम्र में ही बहुत ही शानदार तरीके से हस्तलिखित पुस्तिका निर्माण किया,जिसमे बालक के लेखन का शीर्षक था *⭕”प्रवण स्कूल कैसे गया”⭕ इस विषय पर उक्त बालक ने चित्र सहित प्रारंभ से अंत तक ये बताया की प्रवण नाम का बालक स्कूल कैसे गया ?चित्रांकन सहित लेखन के साथ इस बालक ने पूरी कहानी के प्रस्तावना सहित निष्कर्ष को लिखा जो अपने आपमें काबिल ए तारीफ है एक 5-6 वर्ष के बालक की इतनी प्रखर बुद्धि,और बेहतरीन कला के साथ साथ सबसे प्रमुख भूमिका स्कूल में पढ़ाने वाले उन गुरुजनों का है जिन्होंने इस नन्हे बालक को प्रारम्भ से ही गढ़ा है,भरपूर सहयोग दिया है तराशा है आगे बढाने में भरसक मेहनत किया है,जिसमे प्रमुख रूप से स्कूल की प्रधानपठिका किरण बाला फूलेकर जी,मैडम लक्ष्मी चौहान जी व अन्य बालमंदिर के गुरुजनों का आशीर्वाद रूपी हाँथ है*
*⭕बच्चों के माता पिता और संस्कारों का भी असर होता है जिससे बच्चे छोटी सी उम्र में भी इस तरह से प्रतियोगिता में हिस्सा ले पाते है आगे जाते है प्रयास करते हैं और फिर जीत जाते हैं प्रयाग चंदन के पिता का नाम सुधीर चंदन है।प्रयाग के प्रथम आने पर बालमंदिर स्कूल के सभी स्टाफ,प्रबंधन बेहद खुश हुए और बच्चे को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किये है।*
*⭕प्रधानपठिका किरण बाला फूलेकर जी ने बताया कि हमने पेरेन्ट्स और टीचर्स का ग्रुप बना दिया है व्हाट्सएप पर कोई भी ऐसे आयोजन प्रयोजन होते है उसकी जानकारी देते हुए पेरेन्ट्स और टीचर्स उसकी तैयारी में लग जाते है जिससे बच्चो को सहयोग मिलता है।ऐसे होनहार बच्चे ही आगे चलकर इतिहास लिखते हैं,बस इन्हें तराशने और सही दिशा देने की आवश्यकता होती है।*
*⭕साथ ही संकुल के अन्य स्कूलों होनहार बालक बालिकाओं में खरसिया संकुल स्तरीय अन्य स्कूल के बच्चो ने भी बाजी मारी है संकुल समन्वयक सहित सभी गुरुजनोंं ने भी बधाई दिया। दुर्गेश श्वरी नायक प्रा शाला करपीपाली ने हस्तलिखित पुप्स्तिका में उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया, पठन कौशल में प्रा शाला नावागांव कक्षा 1 से 3 वही कक्षा 4 से 5 वर्ग में कु नितिका राठिया छोटे पंडरमुड़ा से बेहतरीन प्रदर्शन किया गणितीय कौशल में वर्ग 1 से 3 में रजनीश डनसेना प्रा शाला कुनकुनी तथा वर्ग 4 से 5 में कु चांदनी नायक प्राथमिक शाला करपीपाली के होनहार विद्यार्थियों ने बाजी मारी है,आपको बता दें कि इन सभी होनहारो का चयन अब जिला स्तर के लिए हो गया है,जिससे सभी गुरुजनों और अभिभावको में हर्ष व्याप्त है। संकुल समन्वयक,बी ई ओ खरसिया भारद्वाज ने सभीको शुभकामनाएं दी है। विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन हुआ है जो बच्चों को सकारात्मक ऊर्जा देने के लिए संजीवनी बनेगा।
एडिटर इन चीफ़ आरती वैष्णव

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space