*ग्राम पंचायत सपिया की सरपंच सीमा राठौर और उसके पति विनय राठौर के कथित दबंगई की शिकायत फर्जी बिल वाउचर सहित शासकीय भवनों को बिना अनुमति तोड़वाने का गम्भीर आरोप*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जांजगीर चाम्पा
फगुरम । ग्राम पंचायत सपिया जनपद पंचायत मालखरौदा की सरपंच सीमा राठौर और उसके पति विनय राठौर के दबंगाई चरम सीमा पर।
नियमों को ठेंगा दिखाते हुए शासकीय भवनों को तोड़वा दिया गया है जिसकी कलेक्टर शिकायत करते हुए तत्काल जांचकर सरपंच एवं उसके पति के विरुद्ध उचित कार्यवही करने की मांग की गई है।
इस संबंध में शिकायतकर्ता सपियावासी गोवर्धन गोरे से मिली शिकायती पत्र अनुसार सरपंच श्रीमती सीमा राठौर द्वारा पंचायत कार्य का निवर्हन (संचालन) ना कर उसके पति विनय राठौर द्वारा पंचायत का संपूर्ण संचालन किया जा रहा है एवं अपने घर को पंचायत कार्यालय बनाया गया है।विनय राठौर द्वारा महिला अधिकारों का और उस आरक्षण का भी हनन किया जा रहा जिसके माध्यम से एक महिला सरपंच बनी थी।
ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत भवन एवं आंगनबाड़ी भवन अगोरी भाठापारा को बिना किसी उच्च अधिकारियों के आदेश के बिना तोड़वा दिया गया। ए दोनो शासकीय भवन पूर्व ग्राम पंचायत भवन गांधी चौक के पास स्थित था जिससे लगा हुआ चबूतरा भी स्थित हैं पंचायत भवन का दीवाल मजबूत था जिसे कम लागत से पंचायत भवन का मरम्मत किया जाता तो उस शासकीय भवन वाचनालय एवं पुस्कालय बनाया जा सकता था जिसे संरपच पति ने दबंगई से तोड़वा दिया गया हैं।
पुराना चबूतरा को पुताई करवाकर नया चबूतरा निर्माण बनवाने का जाली बिल व्हाउचर बनाकर राशि गबन करने का बड़ा आरोप है वहाँ की कार्य संचालित आंगनबाड़ी भवन अगोरी भाठा जो कि ठीक ठाक मजबूत स्थिति में था उसे भी तोड़वाकर कमाने के उद्देश्य से नया आगनबाड़ी भवन बनवाना चाहता हैं यह कि पूर्व उपसरपंच लक्ष्मी कुमारी राठौर, पूर्व सरपंच एवं वर्तमान पंच जगदीश प्रसाद राठौर और पूर्व पंच संतोष कुमार (फुन्द्रा) पूर्व पंच विशाल राठौर एवं वर्तमान पंच किरतीन बाई वर्तमान एवं पूर्व ग्राम पटेल ताराचंद राठौर एवं ग्राम के किसी भी आम नागरिकों को बुलाकर पूछा जा सकता हैं। सरपंच की मनमानी से परेशान उक्त सभी लोगो ने शासन अतिशीध्र जांचकर सरपंच एवं सरपंच पति के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
प्रेस नोट सपिया
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space