छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की मांग पर संभाग में वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति का रास्ता साफ…

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की मांग पर संभाग में वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति का रास्ता साफ
बिलासपुर-: माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन करते हुए छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन द्वारा अधीक्षक/तहसीलदारों को डिप्टी कलेक्टर पद पर पदोन्नति दी गई है ।इसी तरह कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं रायपुर/अम्बिकापुर द्वारा भी वरीयता के आधार पर पदोन्नति प्रक्रिया का पालन करते हुए कर्मचारियों की पदोन्नति आदेश प्रसारित किया गया है ,
बिलासपुर संभाग में वर्ग विशेष हेतु पृथक-पृथक वरीयता सूची जारी कर संभाग के सभी cmho को पदोन्नति हेतु गोपनीय प्रतिवेदन भेजने हेतु 17/9/21को पत्र प्रेषित किया गया था
जिसके कारण छत्तीसगढ़ लोक सेवा (पदोन्नति) नियम 2003 के विरुद्ध माननीय उच्च न्यायालय द्वारा W.P.PIL NO 91/ 2019 S.Santosh kumar Vs state Of Chhattisgarh दायर याचिका में माननीय न्यायालय द्वारा पारित किए गए अंतरिम आदेश दिनांक 9/12/2019 का अवमानना हो रहा था ।
छ. ग.प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ पदाधिकारियों के साथ संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं बिलासपुर के साथ दिनांक 27/9/2021 को हुई बैठक में उन्हें संभाग के विभिन्न संवर्ग के कर्मचारियों की पदोन्नति प्रक्रिया में माननीय उच्च न्यायालय के अंतरिम आदेश का अवमानना किया जाने साक्ष्य प्रस्तुत किये जाने उपरांत संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा आरक्षण के आधार पर कार्यालय द्वारा अपनाई जा रही पदोन्नति प्रक्रिया को निरस्त करते हुए वरियता के आधार पर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष),(महिला) लिपिकीय संवर्ग के विभिन्न पदों में पदोन्नन्ति करने हेतु संभाग के सभी cmho को पद रिक्तता की स्थिति के आधार पर वरिष्ठता क्रम में संबंधित कर्मचारियों की सूची जारी कर गोपनीय प्रतिवेदन भेजने आदेश जारी किया जाकर संघ प्रतिनिधि मंडल को एक एक प्रति प्रदान की गई ।संघ प्रतिनिधि मण्डल द्वारा JD मेडम को गुलदस्ता भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
JD के साथ छ. ग.प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिध मण्डल की हुई बैठक में रविन्द्र तिवारी कार्यकारी प्रांताध्यक्ष,आलोक मिश्रा प्रांतीय महामंत्री,विनायक चंद्रवंशी प्रांतीय संयोजक ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक प्रकोष्ठ, विकास यादव संभागीय अध्यक्ष, आकाश पटेल संभागीय सचिव,कालिका दुबे संभागीय संयोजक सुपरवाइजर प्रकोष्ठ, उमेद पटेल जिला अध्यक्ष रायगढ़,मदन साहू जिला अध्यक्ष चांपा-जांजगीर, सी.एल.धृतलहरे जिला अध्यक्ष कोरबा,अमरु साहू जिला अध्यक्ष बिलासपुर,दीपक मेहरा सचिव जिला GPM, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space