एसपी से शिकायत के बाद भी गंभीर रूप से चोट पहुचाने वाले आरोपी की गिरफ्तारी करने में सरकण्डा पुलिस नाकाम,घायल ब्यक्ति 8 दिनों से अस्पताल में काट रहा दिन कानून से खिलवाड़ करने वाले आरोपियों का नया दांव पहले मारो फिर काउंटर…..!
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
एसपी से शिकायत के बाद भी गंभीर रूप से चोट पहुचाने वाले आरोपी की गिरफ्तारी करने में सरकण्डा पुलिस नाकाम,घायल ब्यक्ति 8 दिनों से अस्पताल में काट रहा दिन
कानून से खिलवाड़ करने वाले आरोपियों का नया दांव पहले मारो फिर काउंटर!
बिलासपुर।पुलिस विभाग में पदस्थ अधिकारी भलीभांति परिचित है कि अपराध में लिप्त रहने वाले अपराधी कभी-कभी अपने बचाव की इच्छा में कानून को गुमराह करने की सोचते है किंतु सत्य कभी छिपता नही है और अपराधी पुलिस के चंगुल से बचते नही! दरअसल बंधवापारा में दिनांक 19 सितम्बर की रात 9:30 के लगभग एक घटना घटित हुआ है जिस मामले में दिलीप पाण्डेय निवासी बंधवापारा ने डंडा से अपने ही मोहल्ले में रहने वाले ब्यक्ति अयोध्या प्रसाद जायसवाल पर गंभीर रूप से हमला किया है जिस मामले में अयोध्या के परिजनों की शिकायत पर सरकण्डा पुलिस ने आईपीसी की धारा 294,323,327,506 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है तो वही दिलीप पाण्डेय उर्फ टोटल बाबा की शिकायत पर पुलिस ने अयोध्या जायसवाल पर आईपीसी की धारा 294,323,34,506 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है
मामले में दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर आरोप लगाया है और सरकण्डा थाने में जुर्म दर्ज करवाया है जिसके सिर पर चोट,पीठ की पसली और पैरों की हड्डी टूटी है उस अयोध्या जायसवाल के परिजनों ने घटना का कारण दिलीप पाण्डेय उर्फ टोटल बाबा द्वारा शराब के लिए पैसा मांगने पर नही देने पर मारपीट करना बताया है तो दिलीप पाण्डेय ने कारण सिगरेट पीने से मना करने पर मुझे गाली देना मारना बताया है हालांकि मामले में जांच जारी है किंतु दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है मामले में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के समक्ष अयोध्या जायसवाल के परिजनों ने शिकायत करके सरकण्डा थाने द्वारा साधारण धाराओं के तहत कार्यवाही करना बताया है और दिलीप पाण्डेय से अपने और अपने परिवार के जान को खतरा भी बताया है घायल अयोध्या जायसवाल का इलाज सिम्स में चलने के बाद गोवर्धन अस्पताल में जारी है जो 8 दिनों से अस्पताल में भर्ती है लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी करने में पुलिस नाकाम है
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space