कर्मचारियों को दी जा रही धमकी कहीं प्रबन्धन पर न पड़ जाय भारी…छग प्रदेश कर्मचारी संघ विज्ञप्ति के माध्यम से दी चेतावनी.
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सिम्स के कार्यरत कर्मचारियों ने आज 36 वें दिन आंदोलनरत रह कर गूंगी बहरी सिम्स प्रबन्धन का अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर ध्यानाकर्षण कराया ।
समाचार पत्र के माध्यम से सिम्स प्रबन्धन ने अपनी बात आंदोलनरत कर्मचारियों से कहने किएक नई विधा को जन्म देकर कर्मचारियों को अपमानित करने का प्रयास किया है।छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ घोर निंदा करता है। सिम्स प्रबन्धन खुद ही अपनी फजीहत कराना चाहती है ।
सिम्स प्रबन्धन का बयान -यदि कर्मचारी सोंच रहे होंगें की उन्हें बैठे बिठाये पूरे महीने का वेतन मिल जायेगा तो ये सोंचना गलत है
जितने दिन काम किये है उतने दिन का वेतन भुगतान किया जाएगा ।
सिम्स प्रबन्धन में बैठे अधिकारी अपनी सोंच को प्रदर्शित कर अपनी स्थित को सबसे सामने ला दिया है । सिम्स प्रबन्धन की प्रताड़ना से आहत होने के बाद वेतन की चिन्ता किये बगैर अनिश्चित कालीन आंदोलन का निर्णय लेकर अपने सम्मान की रक्षा करने 23 सितम्बर से जमीन पर बैठ गया उसे सिम्स प्रबन्धन वेतन नही दिने की धमकी न दे ।
यदि प्रबन्धन के पास धन न हो तो आंदोलन रत छोटे कर्मचारी आपस में चन्दा करके प्रबन्ध को देने के लिए सक्षम हैं ।जिससे मरीजों के लिए दवा का प्रबंध किया जा सके ।
प्रबन्ध में बैठे अधिकारी अपनी वेतन का चिंतन करें तो बेहतर होगा ।
आने वाले दिनों में किसको वेतन मिलेगा ? किसको नही मिलेगा ?
कौन वेतन पाने लायक रहेगा? कौन नही रहेगा ?
ये आने वाला कल बताएगा ।
यदि सिम्स प्रबन्धन मरीजों के हित में , सिम्स के हित में, पढ़ने वाले छात्रों के हित में, चिंतन करते हुए कर्मचारियों की जायज मांग 29 सितम्बर के पहले आदेश प्रसारित नही करती है तो प्रदेश स्तर पर कामबंद आंदोलन करेगी ।जिसके लिए 28 सितम्बर को प्रदेश कार्यकारणी की अति आवश्यक बैठक रायपुर में आयोजित है ।जिसमे निर्णय पारित कर आंदोलन का विस्तार करते हुए प्रदेशब्यापी सभी स्तर के स्वास्थ्य संस्थाओं, सभी मेडिकल कॉलेजों में कामबंद आंदोलन किया जाएगा ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space