नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97541 60816 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , सड़क सुरक्षा में शिक्षा विभाग की भूमिका रेखांकन हेतु राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित – पर्दाफाश

पर्दाफाश

Latest Online Breaking News

सड़क सुरक्षा में शिक्षा विभाग की भूमिका रेखांकन हेतु राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

सड़क सुरक्षा में शिक्षा विभाग की भूमिका रेखांकन हेतु

राज्य स्तरीय कार्यक्रम

रायपुर 24 सितम्बर 2021 को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् रायपुर में आयोजित जिला शिक्षा अधिकारियों तथा जिला मिशन समन्वयकों की राज्य स्तरीय बैठक में सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में शालेय शिक्षा विभाग के शिक्षकों तथा विद्यार्थियों की भुमिका को रेखाकिंत करने हेतु अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) द्वारा प्रकाशित ‘‘सड़क सुरक्षा मार्गदर्शिका’’ का राज्य के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों तथा जिला मिशन समन्वयकों को वितरण सचिव सह-आयुक्त स्कूल शिक्षा डॉ. कमलप्रीत सिंह के कर कमलो द्वारा संपन्न हुआ। सड़क सुरक्षा मार्गदर्शिका का समस्त प्राचार्यो/विद्यालयों को वितरण जिला शिक्षा अधिकारियों एवं मिशन समन्वयकों द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन के साथ किया जायेगा। इस अवसर पर लीड एजेंसी के अध्यक्ष श्री संजय शर्मा ने विद्यार्थियों में यातायात संस्कार निर्माण तथा स्कूली गतिविधियों में सड़क सुरक्षा विषय को सम्मिलित करने पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। विशेष रूप से पाठ्यक्रम में शामिल पाठो पर परीक्षा में प्रश्न पूछने, नाबालिग विद्यार्थियों द्वारा वाहन नही चलाने, ‘‘सड़क सुरक्षा ओलंपियाड’’ प्रतियोगिता आयोजन द्वारा विद्यार्थियों में रूचि जगाने, एन.एस.एस., एन.सी.सी., स्काउट गाइड के प्रशिक्षणों में सड़क सुरक्षा कों जोड़ने, स्कूली बसों में सुरक्षा पर प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करने एवं 5E Model for Road Safety“ Education, Enforcement, Engineering, Emergency care and Empathy ( human factors ) संबंधी विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया, साथ ही सभी जिलों को सड़क सुरक्षा ओलंपियाड प्रतियोगिता हेतु प्रश्नावली का प्रारूप उपलब्ध कराया गया।

बैठक में संचालक SCERT श्री डी.राहुल वेंकट (IAS), अति. संचालक SCERT डॉ. योगेश शिवहरे, अपर संचालक (समग्र शिक्षा) श्री के.सी.काबरा, संयुक्त संचालक श्री एस.के.भरद्वाज, श्री के कुमार, श्री प्रकाश पाण्डेय, श्री आर.एस.चौहान, श्री जे.पी.रथ, श्री हेमंत उपाध्याय, श्री आशुतोष चावरे (उप संचालक), सहायक संचालक (लीड एजेंसी) श्री दिलीप केशरवानी सहित अन्य विभागीय अधिकारियों सहित राज्य के समस्त जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों तथा जिला मिशन समन्वयक उपस्थित थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

September 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30