खस्ताहाल,बदहाल सड़कों को लेकर रोड की लड़ाई लड़ने को तैयार भाजयुमो*:- *गजेंद्र यादव…..
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*खस्ताहाल,बदहाल सड़कों को लेकर रोड की लड़ाई लड़ने को तैयार भाजयुमो*:- गजेंद्र यादव…
भाजयुमो रायगढ़ ग्रामीण पश्चिम मंडल अध्यक्ष गजेंद्र यादव द्वारा कोतरा रोड रेलवे फाटक से जोरापाली रोड के बीच के खस्ताहाल,जर्जर सड़क को लेकर *एस.डी.एम* को सौपा ज्ञापन भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने जल्द से जल्द रोड बनवाने हेतु मांग की।
यदि *जल्द ही रोड नही बनाई गई तो भाजयुमो सरकार की आंख खोलने हेतु वृहद आंदोलन हेतु रोड में उतरने को होगी विवश।* इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत राज सिंह ठाकुर, (भाजपा मंडल अध्यक्ष) लोचन पटेल,(महामंत्री )दिनेश उराव, (भाजयुमो जिला कोषाध्यक्ष )अतुल शर्मा, (जिला विशेष आमंत्रित सदस्य) विष्णु पटेल (मंडल महामंत्री) सुरेश पटेल,(मंडल मंत्री) डिंपल सिंह राजपूत, कैलाश निषाद,तोषराम पटेल संतोष यादव उपस्थित रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space