राजस्व मंत्री के गृह जिले में सरकारी शिक्षक स्कूल में करता था दारू मुर्गा पार्टी….वीडियो हुआ वायरल..

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
-
*📕राजस्व मंत्री के गृह जिले में सरकारी शिक्षक स्कूल में करता था दारू मुर्गा पार्टी*
📕नशे में धुत शिक्षक का वीडियो हुआ वायरल बीजेपी नेताओं ने उठाये सवाल क्या ऐसे गढ़ेंगे छतीसगढ़… शिक्षक को बर्खास्त करने उठी मांग*
📕कोरबा जिला पोंडी उपरोड़ा ब्लाक के ग्राम कारी माटी में शिक्षक प्रधान का करतूत से शिक्षक वर्ग हुआ शर्मशार*
*📕कोरबा/छत्तीसगढ़📕* यूँ तो कहने को शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता कहा जाता है। 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का पूजन अर्चना सम्मान भी किया जाता है। किंतु सितम्बर महीने में ही राजस्व मंत्री के गृह जिले में एक तरवबल स्कूल में सरकारी शिक्षक के द्वारा स्कूल में दारू मुर्गा पार्टी किये जाने एवं शराब के नशे में धुत हो कर स्कूल में ही मल मूत्र कर शिक्षक जगत को बदनाम एवं शर्मशार करने वाला वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा रहा है। वीडियो वायरल होने पर वर्तमान शिक्षा व्यवस्था एवं उक्त शराबी शिक्षक के करतूत पर बच्चों के भविष्य पर सवाल उठाते हुए बीजेपी नेताओं ने उक्त घटना को शर्मनाक बताते हुए तत्काल दोषी शिक्षक को बर्खास्त करने की मांग की गई है। साथ ही तंज कसते हुए यह सवाल भी उठाया है कि क्या भूपेश सरकार इसे गढ़ेगी नया छत्तीसगढ़ , यह पूरा मामला पोड़ी उपरोड़ा के एक सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है ट्रायबल ब्लाक होने के नाते यहां पर शिक्षा का स्तर बहुत नीचे है। ऐसे में शिक्षकों के द्वारा इस तरह की शर्मनाक करतूत से एक बार शिक्षा विभाग फिर से घेरे में आ गया है। बीजेपी नेताओं ने ऐसे शिक्षकों को सीधा बर्खास्त करने की कार्यवाही की मांग की है। ,जो अपने काम के प्रति घोर लापरवाही करते हैं। जो शिक्षक स्कूल में दारू मुर्गा खाते हैं। शिक्षा के मंदिर में ऐसा कृत्य नहीं होना चाहिए। अधिकारियों को भी ऐसे शिक्षकों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करना चाहिए।
फिलहाल प्रदेश में कुर्सी के लिए जारी जंग के बीच शिक्षक के उक्त शर्मनाक वीडियो वायरल होने से एकबार फिर सरकार की छबि को गहरा धक्का लगा है। अब वीडियो वायरल होने के बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या इस पर उच्च अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही किया जाता है। या फिर लीपापोती करके शराबी शिक्षक को सिर्फ नोटिस एवं जवाब तक सीमित रह जायेगा विभाग।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space