लैलूंगा में कांग्रेस एल्डरमैन एवं उनकी पत्नी की डबल मर्डर मामले में लैलूंगा वाशियों सहित अग्रवाल समाज मे आक्रोश, अग्रवाल समाज हुआ आंदोलित रायगढ़ में सौपा ज्ञापन ….

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
लैलूंगा में कांग्रेस एल्डरमैन एवं उनकी पत्नी की डबल मर्डर मामले में लैलूंगा वाशियों सहित अग्रवाल समाज मे आक्रोश,

अग्रवाल समाज हुआ आंदोलित रायगढ़ में सौपा ज्ञापन
रायगढ़ जिले के लैलूंगा शहर बीते रात में मित्तल दंपति की हत्या हो गई है। डबल मर्डर मामले की गंभीरता को देखते घटना के बाद आईजी रतनलाल डांगी मामले की जानकारी लेने लैलूंगा पहुंचे,जहां डबल मर्डर मामले में आईजी ने मौका मुआयना किया। परिजनों समेत अधिकारियों से हत्या मामले की जानकारी ली,जांच के लिए टीम गठित कर त्वरित मामले को सुलझाने और इस नृशंस हत्याकांड के सभी आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। गठित टीम में बिलासपुर सायबर टीम को लगाया गया है।ताकि जल्द इस मामले से पर्दा उठ सके। आईजी ने परिजनों सहित क्षेत्रवासियों को जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। इस घटना पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। घटना को दुःखद बताते हुए इसे शहर के सम्मान की हत्या कहा है। इस दुख की घड़ी में लोगों ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है की सरकार में होने के बावजूद जहां उनके ही नेता की हत्या कर दी जा रही,तो आमजन कैसे अपने आप को सुरक्षित समझे,प्रदेश में कोई सुरक्षित नही।लगातार अपराध छत्तीसगढ़ में बढ़ता जा रहा। वहीं घटना की लैलूंगा विधायक चक्रधर सिदार ने निंदा की है। उन्होंने मामले को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने और इसकी दुबारा पुनरावृत्ति न हो इस पर ठोस कदम उठाने की बात कही है।
बाईट 1-रवि भगत..राष्ट्रीय मंत्री,युवा मोर्चा
बाईट 2-चक्रधर सिदार..विधायक,लैलूंगा
बाईट 3-रतनलाल डांगी.. आईजी, रेंज बिलासपुर। बाईट 4-अभिषेक मीणा एसपी रायगढ़
शॉर्ट्स :-आईजी के निरीक्षण करते हुए शॉर्ट्स, परिजनों से मिलते हुए शॉटस, विधायक के शॉटस, विधायक के बाइट, युवा मोर्चा के बाइट, आईजी के वाइट।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space