पंकज सिंह के ऊपर अपराध दर्ज करने के मामले में विधायक शैलेश पांडेय का बड़ा बयान:ऊपर वालो के आदेश पर टी एस सिंहदेव के लोगो पर की जा रही है एफआईआर:….

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सिटी कोतवाली में पंकज सिंह के ऊपर अपराध दर्ज करने के मामले में विधायक शैलेश पांडेय का बड़ा बयान:ऊपर वालो के आदेश पर टी एस सिंहदेव के लोगो पर की जा रही है एफआईआर:*
बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के कट्टर समर्थक पंकज सिंह के खिलाफ पुलिस में दर्ज आपराधिक प्रकरण को लेकर बुधवार एक बजे शहर विधायक शैलेष पांडेय व समर्थकों ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया व नारेबाजी करते हुए हंगामा मचाया। थाना परिसर में तनाव को देखते हुए पुलिस अफसर पहुंच गए हैं। एहतियात के तौर बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती भी कर दी गई है। विधायक का आरोप है कि कांग्रेस नेता पंकज पर पुलिस ने झूठे आरोप पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।
घटना शनिवार की रात मसानगंज निवासी मरीज को सिम्स में भर्ती कराया गया था। देर रात मेडिसीन विभाग के डॉक्टर ने जांच के बाद एमआइआर कराने की सलाह दी। इस पर स्वजन मरीज को लेकर मेडिसीन विभाग पहुंचे। वहां टेक्नीशियन तुलांचद टांडे ड्यूटी पर थे। उन्होंने मरीज के स्वजन को मशीन चालू होने तक इंतजार करने के लिए कहा। इसके बाद तकनीकि गड़बड़ी होने की जानकारी देकर टेक्नीशियन ने थोड़ा समय लगने की बात कही। इसी बीच मरीज के स्वजन फोन कर इसकी जानकारी कांगे्रस नेता पंकज सिंह को दी। इस पर पंकज सिंह देर रात सिम्स पहुंच गए।
आरोप है कि उन्होंने रेडियोलॉजी विभाग के टेक्नीशियन से विवाद किया व कर्मचारी को गलियारे में ले जाकर हाथपाई भी की। इस घटना के बाद सोमवार को विरोध स्वरूप कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया था। इस मामले को लेकर पंकज सिंह के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत भी दर्ज करा दी। मंगलवार को पुलिस ने पंकज सिंह के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा व मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।
बुधवार को इस मामले की जानकारी मिलते ही विधायक शैलेष पांडेय व समर्थक दोपहर में कोतवाली थाना पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस नेता के मामले की जांच के बिना आपराधिक प्रकरण दर्ज करने का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि यह बदलें कि एफआईआर है इसके पूर्व 1 साल पहले मेरे ऊपर भी अपराध पंजीबद्ध किया गया था टीएस सिंह देव के करीबी माने जाने वाले लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज करने में ऊपर वालों का का हाथ बताया किंतु जब पत्रकार वार्ता में शहर विधायक पांडे से पूछा गया कि ऊपर में नाम स्पष्ट कर पाएंगे तब उन्होंने बदले की एफआईआर बताई। समाचार लिखे जाने तक थाना परिसर में समर्थक हंगामा मचाते रहे। वहीं, पुलिस के आला अफसर विधायक का मानमनौव्वल करते रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space