अधिष्ठाता सिम्स द्वारा शासन के आदेश की अवहेलना करने के कारण आंदोलन का जिला स्तर पर विस्तार* स्वास्थ्य संस्थाओं में कर्मचारी काली पट्टी लगा कर शासन का ध्यानाकर्षक करायेंगे….
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अधिष्ठाता सिम्स द्वारा शासन के आदेश की अवहेलना करने के कारण आंदोलन का जिला स्तर पर विस्तार
प्रमुख सचिव द्वारा 31/8/21 को अधिष्ठाता को निर्देशित पत्र मे तत्काल कर्मचरियों की परिवीक्षा अवधि का परीक्षण कर आदेश प्रसारित कर आंदोलन को समाप्त कराने के निर्देश की अवहेलना कर 20 दिन गूजर जाने पश्चात भी प्रकरण का निराकरण नहीं किए जाने तथा संघ द्वारा दिनाँक 31/8/21 को अधिष्ठाता को प्रेषित निर्देश पत्र एवं अधिष्ठाता द्वारा परिवीक्षा अवधि का परीक्षण हेतु गठित पत्र की कॉपी उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण कर्मचारी लगातर आंदोलनरत है जिसके कारण सिम्स चिकित्सालय कोमा में चला गया है वहीं महाविद्यालय में चिकित्सा छात्र प्रायोगिक परीक्षा एवं विधि वत लिखित परीक्षा नहीं दे पा रहे हैं ।
प्रांतअध्यक्ष द्वारा दिनाँक 18/9/21 को दिए निर्देशानुसार 20 सितम्बर तक मांग पूरी नहीं किए जाने पर दिनाँक 21/9/21 से जिला स्तर पर आंदोलन का विस्तार करते हुए सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में कर्मचारी काली पट्टी लगा कर शासन का ध्यानाकर्षक करायेंगे 24/9/21 से संभाग के सभी मेडिकल कोलेज एवं स्वास्थ्य संस्थाओं के कर्मचारी भी काली पट्टी लगा कर ध्यानाकर्षक करायेंगे। एक सप्ताह ध्यानाकर्षित कराने बावजूद यदि सिम्स प्रशासन अपनी जिद पर अडिग रहीं तो पूरे प्रदेश उग्र आंदोलन किया जायेगा ।
जिसकी सूचना सभी सक्षम अधिकारियों को प्रेषित जा चुका है ।संघ प्रमुख द्वारा प्
पारित निर्णय के अनुसार आज जिला के सभी स्वास्थ्य केंद्रों – जिला चिकित्सालय ,राज्य मानसिक चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य के केंद्र masturi ,Bilha,kota ,Takhatpur सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत कर्मचारी काली पट्टी लगा कर शासन का ध्यानाकर्षक कराते हुए कार्य संपादन कर रहे हैं ।👇
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space