नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97541 60816 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , आशीर्वाद देकर धाम लौटे सन्मुख श्री गणेश..सभापति ने 21 ग्राम पंचायतों का किया भ्रमण..मांगा समग्र विकास का आशीर्वाद..सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हुए शामिल….. – पर्दाफाश

पर्दाफाश

Latest Online Breaking News

आशीर्वाद देकर धाम लौटे सन्मुख श्री गणेश..सभापति ने 21 ग्राम पंचायतों का किया भ्रमण..मांगा समग्र विकास का आशीर्वाद..सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हुए शामिल…..

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

आशीर्वाद देकर धाम लौटे सन्मुख श्री गणेश..सभापति ने 21 ग्राम पंचायतों का किया भ्रमण..मांगा समग्र विकास का आशीर्वाद..सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हुए शामिल..

बिलासपुर -:- सभी को सुख समृद्धि और मनोकामना का आशीर्वाद देकर भगवान गौरीनंदन अपने धाम लौट गए और साथ ही भक्तों के मन मे अगले वर्ष उनके आने का उमंग भी है। भगवान लम्बोदर ने सभी को शांति और अमन चैन से रहते हुए एक और नेक होने का वरदान भी दिया।इस दौरान नेताओं ने भी अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण किया।

जगह जगह विराजे भगवान रिद्धि सिद्दि से आशीर्वाद लिया। प्रदेश और क्षेत्र की जनता के लिए सुख समृद्धि और मनोकामना का वरदान मांगा। आम और खास सभी ने अपने नेताओं से सुख और दुख को साझा किया। इसी क्रम में जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने अपने जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक -3 के सभी 21 ग्राम पंचायतो का भ्रमण किया साथ ही स्थानीय लोगों से संवाद कर 100 से भी अधिक पूजा पंडालों में पहुचकर गणेश उत्सव में शामिल हुए।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी भरपूर आनन्द उठाया। ग्राम पंचायतों में विराजमान सन्मुख गणेश का वंदन किया। जगह जगह लोगों के साथ संवाद भी किया। गणेश उत्सव की शुभकामनाएं भी दी। देर शाम तक आरती में शिरकत कर भगवान प्रथम पूज्य के सामने मत्था टेका और सबके लिए अमन चैन का आशीर्वाद लिया। नौनिहालों को उत्साहित भी किया। गणेश उत्सव के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजेताओं के बीच ईनाम का वितरण किया। अंकित ने कहा प़ढ़ाई के साथ खेल कूद में भी आगे रहने की जरूरत है। तब ही हम अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।

अंकित गौरहा ने ग्राम पंचायत बैमा,पौंसरा,नंगोंई, परसाही,उर्तुम,लगरा,खैरा (ल),फरहदा,महमंद,धूमा,मानिकपुर, ढेंका,कोरमी,बसिया,हरदीकला,लिमतरी,नगरौड़ी,बन्नाकडीह, सिलपहरी,पौड़ी (स) और मगरउछला समेत ग्राम पंचायतों में बैठक कर लोगों की शिकायतों को सुना और मुखिया और स्थानीय लोगों के घर भोजन भी किया,उपस्थित सभी लोगों से मिलजुलकर रहने और क्षेत्र के विकास में सहयोग करने का आह्वान किया।

गणेशउत्सव कार्यक्रम में शिरकत के दौरान अंकित गौरहा के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी नजर आए जिनमें वीरेंद्र गौरहा,गौरीशंकर यादव,उकेश वर्मा,शिव यादव,चमन यादव,केशव साहू,जनपद सदस्य नारद रजक, जनपद सदस्य अजय घृतलहरे,जनपद सदस्य आरती रामलाल, जनपद सदस्य रवि बघेल,बैमा सरपंच गायत्री दीपक,अशोक शास्त्री,सचिन धीवर,अभिजीत शास्त्री,कमल सिंह ठाकुर,नंगोई सरपंच गंगोत्री बुद्धनाथ पैगोर,गुलाब शास्त्री,नवदीप शास्त्री नवीन शास्त्री,रितेश शर्मा,बिट्टू यादव,राजकुमार केवट,

महेंद्र तिवारी,उर्तुम सरपंच पुष्पा रतिराम केवट,रागिनी पांडे,धर्मेंद्र गौरहा,परसाही सरपंच रुखमणी ओमप्रकाश डोंगरे,उपसरपंच बाबूलाल सूर्यवंशी,राजेंद्र टैगोर,लगरा सरपंच गीता शत्रुघ्न साहू,मुखीराम बिरजे, शिवशंकर कैवर्त,सुमित साईं,खैरा (ल) सरपंच अनीता लक्ष्मी कोहली,राकेश शुक्ला,दुर्गा सिंह,मुरारी यादव,अभिषेक यादव,महमंद सरपंच अनिल निषाद,धूमा सरपंच मोतीलाल खूंटे, ढेका सरपंच दिनेश मौर्य,मानिकपुर सरपंच ताराचंद देवांगन, भुनेश धीरज,जित्तू सिंह ठाकुर,सत्येंद्र शुक्ला,कोरमी सरपंच मनोज बंजारे,बसिया सरपंच उषा यादव,उपसरपंच बलदाऊ यादव,हरदीकला सरपंच श्रवण ध्रुव,लिमतरी सरपंच सत्रुघन गेंदले,विनोद कौशिक,नगरौड़ी सरपंच जानकी बद्री प्रसाद साहू,बन्नाकडीह सुखनंदन सोनी,योगेश सोनी,सिलपहरी सरपंच सरिता भागीरथी पटेल,टीकाराम यादव,पोड़ी (स) सरपंच विजय शंकर बांधे,संतोष निषाद,मगरउछला सरपंच मायाबाई अशोक यादव और सभी जगह समिति के अध्यक्ष व सदस्य और ग्राम वासी और भक्तजन मौजूद रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

July 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

You May Have Missed