*📕एसीबी की ताबड़तोड़ कार्यवाही आदिवासी विकास विभाग के उपायुक्त धन सिंह पटेल के ऊपर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13,(1) बी व 13,(2) के तहत एफआईआर दर्ज,,,,
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*📕एसीबी की ताबड़तोड़ कार्यवाही आदिवासी विकास विभाग के उपायुक्त धन सिंह पटेल के ऊपर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13,(1) बी व 13,(2) के तहत एफआईआर दर्ज,,,,*
बिलासपुर – आपको बता दे कि acb ने लगातार आय से अधिक की संपत्ति रखने व भरष्टाचार करने वाले अधिकारियो के ऊपर शिकंजा कसता चला जा रहा है, इस महीने की लगातार ये चौथी कार्यवाही हैं जिसमें acb ने एफआईआर दर्ज किया है, इसी तरह आज बिलासपुर जिले के आदिवासी विकास विभाग में उपायुक्त के पद पर पदस्थ ds पटेल के ऊपर acb ने आय से अधिक की संपत्ति रखने पर फआईआर दर्ज किया है,
रायगढ़ जिले में कई जगह अचल संपत्ति –
पटेल की पत्नी जानकी के नाम पर रायगढ़ में होटल जगदलपुर में 1200 वर्ग फ़ीट का तीन मंजिला मकान जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए बताई जा रही हैं।
मेंन रोड़ लैलूंगा में पत्नी के नाम पर 32 डिसमिल का प्लाट व खुद के नाम पर मकान रायगढ़ के लैलूंगा के ग्राम तोलगे में खुद के नाम पर 9 एकड़ कृषि भूमि रेनो की एक कार acb के शिकायत में तोलगे व ढेकुंआभाठा में कई बेनामी सम्पत्ति होने का भी आरोप लगाया है ।
करोड़ो की एफ ड़ी ब्याज पर बाटी रक़म
Acb को शिकायत में दस्तावेज के साथ बताया गया है कि बिलासपुर व रायगढ़ में जांजगीर चाम्पा जिले में बैंकों के कई खाते जिसमे करोड़ो का एफ ड़ी साथ ही लाकर की भी जानकारी दी गई है व यह भी उल्लेख किया गया है कि कईं रिश्तेदारों व जान पहचान वालो को ब्याज में रकम बाटी गई है।
9 हजार स्कवेर फीट में गर्ल्स हॉस्टल 9दुकान तीन मंजिला मकान
Acb को शिकायत में जानकारी दी गई थी कि बिलासपुर जिले के चाटीडीह में खुद के नाम पर 3 मंजिल का 9हजार स्क्वेर फ़ीट का गैर्ल्स हॉस्टल यहाँ 9 दुकान भी है जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपए बताई जा रही हैं, व लिंगियाडीह में पत्नी के नाम पर 1100 स्कवेर फ़ीट का जमीन।
इस प्रकार संपूर्ण साक्ष्य के आधार पर जाँच करने पर acb ने भरष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13,(1) बी व 13,(2) के तहत धन सिंह पटेल के ऊपर एफआईआर दर्ज किया है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space