*तखतपुर – कोरोना टीका हेतु जागरूकता लाने,एस डी एम,सी एम ओ,तहसीलदार पहुँचे स्कूल स्कूली छात्राओं से टीका के सम्बन्ध में परिचर्चा किये*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कोरोना टीका के लिए जागरूकता लाने हेतु एसडीएम आनंद रूप तिवारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी शीतल चंद्रवंशी और प्रभारी तहसीलदार श्री तोडें कन्या उत्तर माध्यमिक शाला तखतपुर पहुंचे और छात्राओं से कोरोना टीका के संबंध में चर्चा किये। तखतपुर अनुविभाग में शत प्रतिशत लोगों को टीकाकरण हो उसके लिए एसडीएम आनंद रूप तिवारी के द्वारा विशेष जोर दिया जा रहा है। ।इसी कड़ी में कन्या हाइ स्कूल तखतपुर पहुंचे और छात्राओं से कहा कि वे जो भी 18 साल से ऊपर के हैं उन सभी को कोरोना टीका लगाने के लिए अपने घरों में जाकर कहे, क्योंकि संक्रमण से बचने का यही सबसे सुरक्षित उपाय है।
उन्होंने छात्राओं से कहा कि अपने घर पड़ोस और मोहल्ले में जाकर इस बात को विशेष रूप से प्रचारित करें और लोगों से अपील भी करें कि, जब उनको करोना टीका लग जाएगा तभी सभी सुरक्षित रह सकेंगे। विद्यालय में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के प्रत्येक कक्षा में जाकर उन्होंने छात्राओं से कोरोना के संबंध में गाइडलाइन व टीकाकरण को लेकर विशेष चर्चा किए। इस दौरान एसके पांडे, जितेंद्र शुक्ला, हुप सिंह क्षत्री, मिनाज खान, रश्मि मिश्रा, मीनाक्षी शर्मा, कामिनी गुप्ता, मीनाक्षी बनर्जी, दिव्या मिश्रा, दीक्षा पांडे सहित अन्य उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space