*छात्र संघ ने 12b दर्जा मिलने पर कुलपति को दी बधाई और एलएलएम की सूची जारी ना करने की कि मांग*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बिलासपुर – अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय छात्र संघ ने आज विश्वविद्यालय को प्लान 12B का दर्जा प्राप्त होने पर बधाई दिया और कुलपति आचार्य एडीएन वाजपेई के प्रयासों हेतु उनका का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान छात्र संघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी ने LLB अंतिम की पेंडिंग परीक्षा व एलएलएम प्रथम में प्रवेश में छात्र छात्राओं को आ रही समस्या आदि को भी कुलपति के समक्ष रखा, जिसमें कुलपति वाजपेई ने तत्काल सकारात्मक रवैया अपनाते हुए परीक्षा प्रभारी श्री प्रदीप सिंह को निर्देशित किया की एलएलबी की परीक्षाएं संपन्न होते तक एलएलएम की मेरिट सूची जारी ना की जाएं, ज्ञात हो की आज पीजी कक्षाओं की प्रथम मेरिट सूची विश्वविद्यालय द्वारा जारी की जानी हे, जिससे LLM का लिस्ट जारी हो जाने से वर्तमान में एलएलबी अंतिम के छात्र LLM में प्रवेश से वंचित रह जाते इस हेतु उपरोक्त समस्या से कुलपति को अवगत कराया गया,छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ होता ने भी जल्द लॉ की परीक्षाओं को आयोजित कराने का आश्वासन छात्र संघ को दिया।
इस दौरान प्रमुख रुप से विश्वविद्यालय छात्र संघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी, सूरज सिंह राजपूत, रोचक गोरख, अनिमेष यादव, अंकुर केशरवानी, प्रेम मानिकपुरी, प्रकाश पटेल आदि उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space