छाल थाना क्षेत्र डोंगाभौना सेतु के नीचे गिरा बाइक चालक* *@बाल बाल बचा युवक,बड़ा हादसा टला*।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*छाल थाना क्षेत्र डोंगाभौना सेतु के नीचे गिरा बाइक चालक*
*@बाल बाल बचा युवक,बड़ा हादसा टला*।
*15 सितम्बर असलम आलम खान धरमजयगढ़ ब्यूरो*
:- छाल क्षेत्र अंतर्गत डोंगाभौना पुल के नीचे आज करीब दो बजे एक बाइक चालक अनियंत्रित होकर मोटरसायकल समेत पुलिया के नीचे गिर गया। इस हादसे में एक तरह से बड़ा हादसा टल गया बताया जा रहा है युवक बाल बाल बच गया ,घटना में बाइक चालक को केवल मामूली चोट आई है।
मिली जानकारी के अनुसार छाल थानां क्षेत्र के डोंगाभौना गांव के करीब स्थित सेतु में आज दोपहर करीब 2 बजे जांजगीर से घरघोड़ा टीआरएन कंपनी में काम करने जा रहा एक युवक पूल के नीचे गिरकर बाल -बाल बच गया हादसे में युवक को सामान्य चोट आई है। लेकिन बताया जा रहा है जिस तरह से ये हादसा हुआ था बड़ी अनहोनी हो सकती थी,युवक की जान भी जा सकती थी।लेकिन राहत की बाराही के, ऐसा कुछ नही हुआ।
फिलहाल आस पास मौजूद लोगों के कथनानुसार युवक जब अपने काम की जल्दबाजी को लेकर जांजगीर से छाल होते हुए टीआरएन कंपनी काम करने जा रहा था, उसी दौरन डोंगाभौना पुल के पास पहुंचा तो उसे ब्रिज के ऊपर पानी की गहराई का अंदाजा और उसकी लंबाई चौड़ाई समझ नही आई, नतीजतन वह मोटरसायकल समेत पुल के नीचे गिर गया, सुकून की बात है कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।फकत मामूली चोट आई उसके बाद वहां आस पास मौजूद कुछ लोगों की मदद से मोटरसायकल को नीचे से जैसे तैसे करके बाहर निकाला गया।
बताया जा रहा दुर्घटना ग्रस्त बाइक को बाहर निकालने के बाद घायल चालक बाइक लेकर अपने रास्ते चल पड़ा। यहाँ यह बात गौर तलब है की डोंगा भौना पुल काफी पुराना जर्जर हो चुका है, कह सकते हैं बाबा आदम जमाने से बना हुआ है,वहीं पुल के ऊपर वाल भी नही है पूरी तरह खस्ता हालत हो चुका है, लिहाजा सुरक्षा की दृष्टि से अब तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है।इससे तो ऐसा लगता है संबंधित विभाग के आलाधिकारी कर्मचारी किसी और बड़े हादसे का इन्तेजार कर रहे हैं,तब कहीं जाकर उनकी नींद टूटेगी?

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space