स्काई पावर प्लांट में निर्दोष मजदूरों की मौत मामले में दोषी प्लांट प्रबंधन पर हत्या का मामला दर्ज करने जोगी कांग्रेस के युवाओं ने एसपी को सौंपा ज्ञापन….
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*📕स्काई पावर प्लांट में निर्दोष मजदूरों की मौत मामले में दोषी प्लांट प्रबंधन पर हत्या का मामला दर्ज करने जोगी कांग्रेस के युवाओं ने एसपी को सौंपा ज्ञापन*
*📕मृतको के परिजनों को 50 लाख मुआवजा देने एवं वर्तमान मुआवजा वितरण में भेदभाव का लगाया आरोप*
*📕स्थानीय प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाते शिघ्र कार्यवाही की रखी मांग अथवा आंदोलन की दी चेतावनी*
*📕युवा नेता तरुण ठाकुर एवं मोनू केशरी ने मुआवजा मामले में बीजेपी पर लगाया गड़बड़ी का आरोप*
रायगढ़! अजीत जोगी युवा मोर्चा रायगढ़ लोकसभा अध्यक्ष तरुण सिंह ठाकुर,व अजीत जोगी युवा मोर्चा खरसिया विधानसभा के अध्यक्ष मोनू केसरी के नेतृत्व में स्काई एलॉयज टेमटेमा के मालिक एवम अधिकारियो पर हत्या का जुर्म दर्ज कर गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर रायगढ़ पुलिस अधीक्षक को आज ज्ञापन सौपा!
खरसिया जोगी कांग्रेस लड़ेगी आर पार की लड़ाई क्योंकि बेकसूर मजदूरों की मौत का मामला है जोगी कांग्रेस के नेताओं के तेवर से साफ साफ लग रहा है की ये स्काई पवार टेमटेमा खरसिया मामला इतनी आसानी से शांत होने वाला है आने वाले दिनों में कही ना कही स्काई पवार के मालिकों की नींद आराम हो जायेगी
खरसिया जोगी कांग्रेस के दिग्गज दबंग नेता तरुण ठाकुर मोनू केसरी की जोड़ी अगर एक बार सड़क पर उतरी गई तो आप ये मान लो की कोई भी प्लांट का दोषी आरोपी नही बचेगा इनके एक आवाज में एक तरफ जहां खरसिया नगर बंद हो जाता है और दूसरी आवाज में हज़ारों युवा लड़को की टोली दौड़ पड़ती है इन दो जोगी कांग्रेस के नेताओं के कहने पर समय रहते खरसिया पुलिस स्काई पवार के अधिकारियों मालिकों पर कार्यवाही करें और मृत परिवार के सदस्यों को पूर्ण रूप से न्याय दिलाए यही कानून भी कहता है
स्काई पवार टेमटेमा खरसिया मौत की इस पूरे मामले की ज्ञापन की कॉपी संगलन है
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space