नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97541 60816 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , छत्तीसगढ़ राज्य सड़क सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन तथा सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड़ सेफ्टी दिशा-निर्देशों के अनुपालन/क्रियान्वयन स्थिति की समीक्षा हेतु आज दिनांक 15 सितम्बर को विशेष पुलिस महानिदेशक श्री आरके विज की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी… – पर्दाफाश

पर्दाफाश

Latest Online Breaking News

छत्तीसगढ़ राज्य सड़क सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन तथा सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड़ सेफ्टी दिशा-निर्देशों के अनुपालन/क्रियान्वयन स्थिति की समीक्षा हेतु आज दिनांक 15 सितम्बर को विशेष पुलिस महानिदेशक श्री आरके विज की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी…

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

पुलिस मुख्यालयअटल नगर,नवा-रायपुरछत्तीसगढ़

 

रायपुर 15 सितम्बर। छत्तीसगढ़ राज्य सड़क सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन तथा सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड़ सेफ्टी दिशा-निर्देशों के अनुपालन/क्रियान्वयन स्थिति की समीक्षा हेतु आज दिनांक 15 सितम्बर को विशेष पुलिस महानिदेशक श्री आरके विज की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में अपर परिवहन आयुक्त श्री दीपांशु काबरा के परिवहन विभाग से संबंधित विवरणों पर प्रारंभिक उद्बोधन के उपरांत श्री संजय शर्मा, अध्यक्ष अंतर्विभागीय लीड एजेंसी(सड़क सुरक्षा) के द्वारा राज्य के सड़क सुरक्षा परिदृश्य पर प्रकाश डालते हुए अवगत कराया कि इस वर्ष माह जनवरी से अगस्त कुल 8203 सड़क दुर्घटनाओं में 3679 मृत्यु तथा 7035 घायल हुए हैं। इसमें से 55.28 प्रतिशत मृत्यु क्रमशः रायपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, बिलासपुर, जांजगीर चांपा, बलौदाबाजार, महासमुंद, दुर्ग तथा कोरबा जिले मे हुई, इसी प्रकार सबसे अधिक 47.41 प्रतिशत मृत्युकारित दुर्घटना अपरान्ह 03:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे के बीच हुई है। मृतकों में लगभग 70 प्रतिशत मोटर सायकल सवार/चालक है। इन दुर्घटनाओं के लिये 80 प्रतिशत कारण तेजगति एवं हिट एण्ड रन है। दुर्घटनाओं के विवरणानुसार सबसे अधिक दुर्घटना जनवरी माह में तथा सबसे कम दुर्घटना मई माह में हुई है। प्रतिमाह औसतत 1025 दुर्घटनाएं हुई है जबकि जनवरी के अलावा फरवरी, मार्च, जुलाई तथा अगस्त में औसत से अधिक दुर्घटना हई है।

अन्य विभागों के लिये सुप्रीम कोर्ट कमेटी के दिशा-निर्देशों जैसे लीड एजेंसी में स्वीकृत समस्त पदों की पूर्ति अधीक्षण अभियंता(लोनिवि), सड़क सुरक्षा सलाहकार, अवर सचिव(सामान्य प्रशासन),सड़क सुरक्षा निधि के सुगम सुचालन हेतु आवश्यश्क पहल, वाहन चालकों एवं आम नागरिकों के ड्रायविंग प्रशिक्षण, प्रभावी मोटरयान नियम के उल्लंघन करने को लायसेसिंग से जोडने, निजी ड्रायविंग ट्रेनिंग स्कूल की ऑडिट, व्यावसायिक वाहनों में स्पीड गवर्नर, स्कूल बसों की जांच, ब्लैंक स्पॉट तथा ग्रे-स्पॉट में यथाशीघ्र सुधारात्मक उपाय, बस-ट्रक ले बाय सहित यातायात नियमों के व्यापक प्रचार-प्रसार तथा बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं के आलोक में ट्रामा सेंटर के यथाशीघ्र उन्नयन सहित दुर्घटनाओं में घायल तथा मृतकों के विस्तृत विवरण संधारित करने के लिये बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागीय अधिकारियों सर्व श्री पी. साय मुख्य अभियंता लोनिवि, प्रखर अग्रवाल राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, श्री एचआर ध्रुव एनएच प्रतिनिधि, श्री अखिलेश राठौर पीएमजेएसवाई, श्री एसके लांबा, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, डॉ. अल्ताफ मीर स्वास्थ्य विभाग प्रतिनिधि, श्री अनिल मिश्रा सहायक संचालक शिक्षा संचालनालय, श्री डी.आर.देवांगन, श्री बी.एस कोरचे आदि को दिये।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

April 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930