भुपेश सरकार के खिलाफ खरसिया में किसानों के समर्थन में किसानों के साथ मिलकर भाजपा का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन सम्पन्न ।।*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*भुपेश सरकार के खिलाफ खरसिया में किसानों के समर्थन में किसानों के साथ मिलकर भाजपा का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन सम्पन्न ।।*
*रकबा कटौती की कीमत भुगतनी पड़ेगी छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार को- बजरंग अग्रवाल।।*
*किसानों को छलना महंगा पड़ेगा भुपेश सरकार को- महेश साहू।।*
*_भुपेश सरकार को किसानों के साथ न्याय करना होगा – टिकेश डनसेना।।_*
खरसिया- 14 सितंबर को खरसिया तहसील के सामने खरसिया,जोबी,महका,चपले मंडल भाजपा के पदाधिकारि व कार्यकर्ताओं ने किसानों के विभिन्न मुद्दे को लेकर धरना प्रदर्शन किया, किसानों ने कहा की किसानों के लिए यूरिया खाद की कमी (खाद की कालाबजारी) छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को महंगी पड़ेगी, प्रदेश में हुई अल्प वर्षा के कारण प्रदेश के किसानों को खरीफ की फसल में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। वही प्रदेश में बिजली कटौती भी चरम पर है। जिसके कारण खेतों में पानी के पंप भी नही चल पा रहे हैं। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने किसानों को रमन राज के बचे हुए 2 वर्ष के बोनस को देने का भी वादा किया था, वह भी अभी तक अपूर्ण है। अल्प वर्षा के कारण जिले को सूखा घोषित करवाने एवं किसानों को सही समय पर खाद नहीं मिलना इन विषयों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने खरसिया तहसील के सामने किसान मोर्चा के संयोजन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के बाद महामहिम राज्य पाल के नाम तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जिसमे मुख्य रूप से श्रीमान बजरंग अग्रवाल जी जिला भाजपा कोषाध्यक्ष, श्री महेश साहू जी जिला मंत्री, श्री ईश्वर पटेल जी कार्यक्रम प्रभारी, श्री टिकेश डनसेना जी कार्यक्रम सह प्रभारी व जिला भाजपा किसान मोर्चा मीडिया प्रभारी, श्री बृजमोहन पटेल जिला मंत्री किसान मोर्चा,
श्री मोहन केवट जिला कार्य. सदस्य किसान मोर्चा, अध्यक्ष चपले मंडल श्री पुरुषोत्तम पटैल जी,अध्यक्ष किसान मोर्चा श्री नूतन पटैल जी महका मंडल,
श्री हरिनारायण पटैल जी चपले मंडल,महामंत्री श्री अर्जुन लाल डनसेना जी,
महामंत्री द्वय जोबी मंडल परखित डनसेना,भूपेंद्र वर्मा जी,
महामंत्री द्वय महका मंडल शशि राठौर, नारायण पटैल, श्याम सुंदर पटैल, उमाशंकर पटेल, गुलाब गवेल,मोहन बघेल,दयाशंकर दर्शन जी,राकेश दर्शन जी, रमेश राठौर जी
श्री लक्ष्मी नारायण पटेल जी,
श्री योग कुमार डनसेना, श्री गोविंद राम,टेकलाल पटेल गोकुल प्रसाद मोतीलाल मोहन राजेंद्र चौहान दीपक राठौर लखेश्वर राठौर उमाशंकर सिदार सरपंच तेली कोट एवं राम नारायण पटेल, राधेश्याम गवेल, ओम प्रकाश डनसेना दिनेश पटेल, मनहरण पटेल, श्याम लाल पटेल श्री जगन्नाथ पटेल श्री सुरती लाल जी सेतराम शर्मा जी एवं गणेश राम डनसेना जी पुरंन बंजारा जी जसपाल डनसेना, समय लाल पटेल विनोद पटेल छत्तर पटेल पुणे राम पटेल और अन्य जोबी-महका-चपले-खरसिया मंडल के सैकड़ो कृषक बंधु व भाजपा कार्यकर्ताओं की गरिमामय उपस्थिति रही।।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space