नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97541 60816 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , सागरपुर और पोटिया गांव किनारे निकला अतिकायों का दल* *@हाथी निकलने की ख़बर से क्षेत्रवासीयों में डर का बना माहौल* – पर्दाफाश

पर्दाफाश

Latest Online Breaking News

सागरपुर और पोटिया गांव किनारे निकला अतिकायों का दल* *@हाथी निकलने की ख़बर से क्षेत्रवासीयों में डर का बना माहौल*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

सागरपुर और पोटिया गांव किनारे निकला अतिकायों का दल*

*@हाथी निकलने की ख़बर से क्षेत्रवासीयों में डर का बना माहौल*।

*13 सितम्बर असलम खान धरमजयगढ़ ब्यूरो*:-


इन दिनों क्षेत्र में हांथियों की आमदरफ्त रुकने का नाम नही ले रहा है। हांथी देर शाम होते ही रिहायसी इलाके की ओर कूच कर जा रहे हैं ,तो कहीं दिनदहाड़े हाथी सड़क किनारे आ रहे है। लिहाजा क्षेत्र में हांथियों की मौजूदगी प्रभावित क्षेत्रवासियों के लिए एक भयंकर समस्या बन कर रह गई है।
बता दें ताजा जानकारी अनुसार बिती रात करीब 8 बजे पोटिया के दर्रा पारा में हांथियों का समूह निकल आया था हांथियों की चिंघाड़ लोगों को डराने लगी थी तो वहीं खबर अनुसार सागर से गेरसा वनमार्ग मार्ग में एक नर हाथी घूम रहा है जो खतरे से खाली नही है ऐसे में अगर हम बात करें संबंधित विभाग और सरकार की तो अब तक इस विकराल समस्या से निजात दिलाने कोई माकूल व्यवस्था सामने नहीं आई है।
जबकि हाथी पूरे धरमजयगढ़ वन मंडल में एक तरह से कब्जा जमाए हुए है चारो ओर हाथी ही हाथी है रोजाना किसी न किसी क्षेत्र में हाथी शाम ढलते ही गांव की ओर चले आ रहे हैं और फसल व घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं अलबत्ता क्षेत्रवासियों को जनहानि व धनहानि सुरक्षा के मद्देनजर डर के साए में मजबूरन रतजगा करने मजबूर हैं। या फिर एक जुट होकर हिम्मत के साथ हांथी को भगाने में लगे हुए है हालांकि हाथी प्रभावित क्षेत्र में निसंदेह वन मित्रदल और कुछ वनकर्मी हाथी को रिहायसी इलाकों से भगाने में अपने कर्तव्यों का सहीं निर्वहन कर रहे हैं।
लेकिन कहा जा सकता है जिस कदर धरमजयगढ़ क्षेत्र में हांथियों की आमद रफद व मौजूदगी है, उस लिहाज से कहीं न कहीँ संबंधित विभाग के जिम्मेदार पद पर आसीन सरकारी अफसर इस विकराल समस्या से दूर नजर आ रहे हैं। चाहे वजह जो भी हो फिलहाल इतना तो तय है के, अतिकायों की वजह से वनांचल ग्रामवासी थर्राये हुए है। ग्रामीण मौत के साए में गुजर बसर करने को मजबूर हैं, वहीं हाथी को लेकर विभाग भी लाचार मजबूर नजर आ रहा है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930