शासकीय महाविद्यालय धरमजयगढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हिंदी दिवस*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शासकीय महाविद्यालय धरमजयगढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हिंदी दिवस*
*असलम खान धरमजयगढ़ ब्यूरो*-:
धरमजयगढ़- शासकीय महाविद्याल धरमजयगढ़ में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज मंगलवार दिनांक 14 सितंबर को हिंदी विषय की प्राध्यापिका श्रीमती मार्गरेट कुजुर की अध्यक्षता में हिंदी दिवस मनाया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस. बी लकड़ा सर ने वेबिनार मे उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए हिंदी के महत्व एवं वैश्विक स्तर पर हिंदी की स्वीकार्यता का वर्णन किया।वहीं राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक श्री विनोद कुमार साहू सर ने छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुए बतलाया कि किस प्रकार से पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी बाजपेयी जी ने विदेश मंत्री रहते हुए प्रथम बार संयुक्त राष्ट्र में वक्तव्य दिया था, एवं संयुक्त राष्ट्र में हिन्दी भाषा को दर्जा दिया गया।
कार्यक्रम में वनस्पति विज्ञान के प्राध्यापक श्री आर.एस बिंझवार सर ने वैज्ञानिक तरीके से हिंदी भाषा पर प्रकाश डाला एवं छात्रों को बताया कि आज के आधुनिक युग मे सभी इंटरनेट प्लेटफार्म में चाहे गूगल हो या अन्य कोई भी साइट सभी मे हिंदी भाषा का अधिकतर इस्तेमाल किया जाता है।
अर्थशास्त्र के प्राध्यापक श्री निरंजन कुजूर सर ने बताया की आज हिंदी को अनेक भाषाओं की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है खासकर अंग्रेजी भाषा हावी होने की कोशिश कर रही है। वाणिज्य के प्राध्यापक श्री सुतीश कुमार राणा सर ने हिंदी दिवस पर प्रकाश डालते हुए बताया की किस प्रकार हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया,उन्होंने बताया कि आज के आधुनिक युग मे भी हिन्दी का वर्चस्व कायम है,और हिंदी विश्व की चौथी सबसे अधिक बोले जाने वाली भाषा है।
तत्पश्चात छात्रों में से देशभारती यादव ने हिंदी दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये एवं हिंदी के उदय से भविष्य की दास्तां बताई,युवा छात्र चंदन जेठवानी ने कहा कि हिंदी भाषा को सरकारी तौर पर भले ही हिंदी दिवस के रूप मनाया जाए, पर भाषा एवं माता का कोई दिवस नही होता प्रत्येक दिन हमारी माता एवं मातृभाषा का दिवस है।
उक्त कार्यक्रम में खुशबू झरिया,दीपिका पुजारी,रिनशी गुप्ता,तरन्नुम बनो,महेश्वरी महंत,वर्षा,रविता गुप्ता,नेहा राठिया,रोशनी,मीना राठिया,प्राची सिंह,माधुरी निषाद,आरती एवं सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाया कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मार्गरेट कुजूरने किया एवं समापन पर डॉ एस.बी लकड़ा जी द्वारा सभी छात्र छात्राओं को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ,सभी प्राध्यापक गण एवं छात्र छात्राओं के प्रति दिल सेआभार व्यक्त किया गया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space