*घर के म्यार में फांसी के फंदे पर झूलती मिली 19 वर्षीय युवती की लाश*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*घर के म्यार में फांसी के फंदे पर झूलती मिली 19 वर्षीय युवती की लाश*
*@कापू पुलिस जांच में जुटी पुलिस* ।
*असलम आलम खान धरमजयगढ़/कापू न्यूज*:
कापू थाना क्षेत्र के बताती गांव में घर के म्यार में फांसी के फंदे पर झूलती मिली 19 वर्षीय लड़की की लाश,फांसी से लटकती लाश की ख़बर से परिवार सहिंत मोहल्ले में भय का माहौल बन गया है।वहीं फिलहाल कापू पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच कार्यवाई में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार बीते कल दोपहर करीब 12 बजे कापू थाना क्षेत्र के बताती गांव में घर के म्यार में 19 वर्षीय राधा बैगा की लाश फांसी में लटकती हुई देखी गई.लड़की की शव देख परिजन सदमे आ गए,और काफी देर बाद कापू थाने में घटना की सूचना दी गई. लेकिन आपको बता दें देर शाम हो जाने की वजह से पुलिस कल आगे की कार्यवाई न कर आज कर रही है।
बताया जा रहा है मृतिका चाल्हा गांव की है ,और करीब साल भर से प्रेमी सुमन बैगा के साथ बताती गांव में दोनों परिवार की रजामंदी से रह रही थी दोनों में प्रेम प्रसंग का मामला था घटना के समय सुमन बैगा जंगल लकड़ी लेने गया हुआ था ,घर के बाकी सदस्य कोई नही थे ,मृतिका राधा अपने कमरे में अकेली थी, करीब दो घंटे बाद जब परिजन घर आये तो देखा राधा घर के म्यार में फांसी के फंदे पर झूल रही थी.बहरहाल कापू पुलिस सूचना के मुताबिक शव का पंचानामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को धरमजयगढ़ हॉस्पिटल लाया गया है आगे की जांच कार्यवाई की जा रही रही है।
यहां बता दें मृतिका का मामा जागेश्वर बैगा का कहना है,की अक्सर लड़की और लड़के में कहा सुनी लड़ाई झगड़े की बात आती रही है,इसलिए शंका होना लाजमी है ,लिहाजा पुलिस निष्पक्ष जांच कर सहीं तथ्य को सामने लाए की यह घटना आत्म हत्या है या फिर कुछ और….?
फिलहाल कापू पुलिस मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आगे की सघन जांच कार्यवाई कर रही है पुलिसिया जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट बाद ही कुछ भी स्पष्ठ हो पायेगा ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space