रायगढ़ जिले की कमान समाज सुधारक पालूराम सारथी को….
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*रायगढ़ जिले की कमान समाज सुधारक पालूराम सारथी को
रायगढ़!छत्तीसगढ़ के परम् तपोनिष्ठ बाबा सत्यनारायण की धाम कोसमनारा में आज दिनांक 12/09/2021 को सारथी समाज कल्याण सेवा समिति जिला रायगढ़ ईकाई की जिला स्तरीय चुनाव सफलता पूर्वक समपंन की गई जिसमें जिला कोर कमेटी की प्रमुख भूमिका रही ।
मुख्यातिथि प्रांतीय महामंत्री रोशन सागर, विशिष्टअतिथि प्रांतीय प्रवक्ता टीकाराम सारथी रहे वहीं बैठक की अध्यक्षता बाबा गंगाधर सोनवानी जिला कोर कमेटी के प्रमुख ने की ।
बैठक की सुरूवात भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर के छाया चित्र पर माल्यार्पण से की गई सर्व सम्मति से जिला रायगढ़ अध्यक्ष की कामन पालूराम सारथी को सौंपी गई जो पिछले 25 वर्षों से भी अधिक समय तक निरंतर समाज को संगठित करने व समाज को सुचारु रूप से संचालित किये जाने की दिशा में पुरे जिले में प्रमुख भूमिका निभाते आ रहे है पालूराम सारथी के जिला अध्यक्ष की कामन दिये जाने पर पुरे रायगढ़ जिले की समाजिक बंधुओं मे बहुत खुशी की लहर है समाज को पालूराम सारथी पर पूर्ण विश्वास है की वे समाज को भारत के इतिहास में एक सम्मान जनक स्थान दिलाने जरूर कामयाब होंगे ।
रायगढ़ महिला ब्रिगेड का भी चुनाव कराई गई जिसमें समाज सेविका सरिता सोनवानी को जिला महिला ब्रिगेड की अध्यक्ष की ताज सौपी गई वहीं जाने माने युवा क्रांतिकारी नारायण रामपाल सारथी को युवा अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति की गई ताकी जिले में युवा वर्ग की भी सामाजिक दायित्व निर्वाहन हो और समाज को युवा से बल मिले समाज अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो सके ।
जिला स्तर के तीनों प्रकोष्ठों के जिला पदाधिकारी का गठन कोर कमेटी एवं बैठक में उपस्थित जनों के सर्व सम्मति से सफलता पूर्वक चुनाव समपंन की गई समाजिक दृष्टिकोण से चुनाव बहुत सफल रहा कोरोना काल को देखते हुए ।
*शंकर सुमन जिला मिडिया प्रभारी सारथी समाज रायगढ़*
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space