पाकिस्तान नागरिक के आड़ में गुजरात की फर्जी एन आर आई कंचन माहेश्वरी कर रही एमबीबीएस की पढ़ाई* *📕शासकीय मेडिकल कॉलेज राजनांद गाव में हाई प्रोफाइल भर्ती घोटाला।* *📕गुजरात की कंचन माहेश्वरी बिना नीट दिए फर्जी दस्तावेज से ली मेडिकल कॉलेज में दाखिला।*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
📕पाकिस्तान नागरिक के आड़ में गुजरात की फर्जी एन आर आई कंचन माहेश्वरी कर रही एमबीबीएस की पढ़ाई*
*📕शासकीय मेडिकल कॉलेज राजनांद गाव में हाई प्रोफाइल भर्ती घोटाला।*
*📕गुजरात की कंचन माहेश्वरी बिना नीट दिए फर्जी दस्तावेज से ली मेडिकल कॉलेज में दाखिला।*
*📕शातिर प्रोफेसर डॉक्टर राहूले (एच ओ डी) एनाटॉमी विभाग के काले कारनामे।*
*📕पुलिस महानिरीक्षक को शिकायत के बाद भी नही हुई कार्यवाही हाईकोर्ट में याचिका लगने से हुआ खुलासा*
*🎯रायपुर/राजनांदगांव🎯* भारत के पूर्व प्रधान प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न से विभूषित अटल बिहारी बाजपेई के सपनों को साकार करने के लिए राजनांदगांव में एक शासकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई। इस कॉलेज की स्थापना के पीछे शासन का यह उद्देश्य था कि इस कॉलेज से स्थानीय बच्चे डॉक्टर बन कर निकलेंगे और गरीबों एवं आम आदमियों की सेवा करेंगे। सरकार का यह भी उद्देश्य रहा कि स्थानीय मेधावी बच्चों को यहां आसानी से प्रवेश मिले। परंतु राजनांदगांव के इस शासकीय कॉलेज के कुछ घटिया प्रोफ़ेसर शासन के उद्देश्य को सफल होने नहीं देना चाहते। राजनंदगांव शासकीय मेडिकल कॉलेज के कुछ प्रोफेसर अपने उद्देश्य से भटक कर सिर्फ काली कमाई में लगे हुए हैं उन्हें पैसों की ऐसी भूख लगी है कि वे मेडिकल कॉलेज में प्रवेश और उसके बाद डॉक्टर बनने की जो प्रक्रिया है उसे भी नजरअंदाज कर दे रहे हैं। फर्जी दस्तावेज एवं अपूर्ण प्रक्रिया के तहत किसी को भी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दे रहे हैं। हमारे स्पाई आई न्यूज़ नेटवर्क के पास ऐसा ही एक प्रकरण आया है जिसका खुलासा हम कर रहे हैं परंतु कार्यवाही करने की जिम्मेदारी शासन की है। राजनंदगांव मेडिकल कॉलेज के एक प्रोफेसर एवं एनाटॉमी विभाग के प्रमुख डॉक्टर राहुलेे ने गुजरात की एक लड़की कंचन माहेश्वरी को इसी कॉलेज में प्रवेश दिलाने के लिए विदेश मंत्रालय को भी ठेंगा दिखा दिया। डॉ राहुलेे ने गुजरात में पढ़ने वाली लड़की कंचन माहेश्वरी को पाकिस्तान का एन आर आई बताया और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मेडिकल कॉलेज के दाखिले के लिए जो एंट्रेंस एग्जामिनेशन अर्थात नीट परीक्षा दी जाती है कंचन माहेश्वरी वह परीक्षा भी नहीं दी। कंचन माहेश्वरी को सेंट्रल पुल कोटे से 9 जुलाई 2016 को प्रवेश होना बताया। परंतु नीट परीक्षा का जो कॉलम रहता है वह खाली बताया और हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम ने अपनी जांच आगे बढ़ाई तो हमें कंचन माहेश्वरी का स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट की कॉपी मिल गई जिसमें स्पष्ट रुप से लिखा है की अहमदाबाद के नरोडा के सेंट मेरिस स्कूल में वह शिक्षा ग्रहण की। मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में प्रवेश के लिए कंचन माहेश्वरी ने एक पाकिस्तान का फर्जी एन आर आई सर्टिफिकेट भी जमा की हमारे न्यूज़ के साथ सारे दस्तावेज पाठकों को पेश कर रहे हैं। हमारा काम इस तरह के मामले को उजागर करना है। अब शासन की यह जिम्मेदारी है कि वह इन हाई प्रोफाइल दोषियों को कैसे पकड़े?
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space