स्काई पावर प्लांट खरसिया में भीषण हादसे से मजदूरों की मौत,क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री उमेश पटेल-बीजेपी नेता ओपी चौधरी मौन…जनता कांग्रेस जे नेताओ ने 50-50 लाख मुआवजे की रखी मांग..
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*स्काई पावर प्लांट खरसिया में भीषण हादसे से मजदूरों की मौत,क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री उमेश पटेल-बीजेपी नेता ओपी चौधरी मौन*♦
*अजीत जोगी युवा मोर्चा के रायगढ़ लोकसभा अध्यक्ष तरुण ठाकुर ने 50-50 लाख मृतकों को मुआवजा देने की रखी मांग*
रायगढ़/खरसिया।खरसिया विधानसभा के चपले-टेमटेमा स्थित स्काई पावर एलियांज कंपनी में आज सुबह सेलो टैंक ढहने से हुए भीषण हादसे से तकरीबन 4 मजदूरों की मौत एवं अन्य मजदूरों के घायल होने की सनसनीखेज मामला सामने आया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त घटना सुबह लगभग 11:30 बजे घटित हुई।जब सेलो टैंक के नीचे काम कर रहे मजदूरों के ऊपर अचानक सेलों टैंक भरभरा कर गिर गया।जिससे बिना सुरक्षा उपकरणों के साथ काम मे लगे मजदूर मलवे में दब गए।घटना की जानकारी फैलते ही पूरे प्लांट में अफरा-तफरी मच गई। जहाँ प्लांट प्रबंधन मामले में लीपापोती करने की तैयारी में जुट गया।वही स्थानीय मजदूर एवं आक्रोशित ग्रामीण मलबे में दबे लोगो को निकालने के प्रयास में जुट गए।प्लांट प्रबंधन की लापरवाही के कारण नाराज़ कर्मचारी एवं स्थानीय ग्रामीण नारेबाज़ी करने लगे।तब प्लांट प्रबंधन के द्वारा क्षेत्रीय ग्रामीणों एवं कर्मचारियों को शांत करने के उद्देश्य से स्थानीय पुलिस एवं अपनी सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया।जैसे ही मामले की जानकारी मिडीया में आई देखते ही देखते पूरा मामला आग की तरह छत्तीसगढ़ में फैल गया।बाद में आनन-फानन में मजदूरों को निकालने एवं रेस्क्यू कार्य के लिए प्लांट प्रबंधन ने जद्दोजहद प्रारंभ किया।पहले तो दुर्घटना में किसी की मौत होने की जानकारी से प्लांट प्रबंधन पल्ला झाड़ते नजर आया।किंतु जैसे ही उक्त हादसे से बिहार के 30 वर्षीय युवक मुनिलाल यादव के रूप में शिनाख्त हुई तो कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिक भड़क गए।आनन-फानन में रेस्क्यू का कार्य तेज किया गया।तब स्थानीय मजदूर एवं ग्रामीण लाश देखकर के भड़क गए।धीरे-धीरे मलबे के नीचे से 3-4 अन्य मजदूरों का शव बरामद किया गया।जहाँ स्थानीय मजदूर एवं स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा 4 मजदूरों के मौत का दावा किया जा रहा है।वही प्लांट प्रबंधन के द्वारा 3 मजदूरों के मौत की बात बताई जा रही है।जैसे ही उक्त हादसे की खबर मिडीया एवं सोशल मीडिया में वायरल हुआ सभी लोग घटना स्थल पहुचने एवं मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते नज़र आए।अजीत जोगी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को हुई उनके द्वारा हादसे में मृत मजदूरों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की मांग करने लगे।साथ ही उक्त हादसे के लिए जिम्मेदार कंपनी प्रबंधन के रवि अग्रवाल एवं विकास अग्रवाल के विरुद्ध हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज करने की मांग युवा नेता तरुण सिह ठाकुर एवं जनता कांग्रेस जे युवा मोर्चा खरसिया के विधानसभा अध्यक्ष मोनू केसरी ने किया है।
मामले में परिजनों को सीघ्र मुआवजा नही दिए जाने एवं दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही नही किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार समाचार लिखे जाने तक उक्त मामले में ग्रामीणों एवं मजदूरों द्वारा कंपनी के मुख्य गेट पर आंदोलन किए जाने की जानकारी है।समाचार लिखे जाने तक स्थानीय ग्रामीण एवं मजदूर कंपनी के गेट के बाहर धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन में जुटे हुए है।वही इतने बड़े हादसा हो जाने के बाद प्लांट प्रबंधन के विरुद्ध कार्यवाही की मांग के बजाए क्षेत्रीय कांग्रेस नेताओं के द्वारा मामले में लीपापोती का प्रयास स्थानीय प्रशासन के सांठगांठ से किए जाने का आरोप भी जनता कांग्रेस जे के नेताओ ने लगाया है।
*स्काई एलियांज भीषण हादसे में 4 मजदूरों की मौत मामले में स्थानीय विधायक एवं केबिनेट मंत्री उमेश पटेल-बीजेपी प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी के चुप्पी पर लोगो ने उठाए सवाल*
5 वर्षो तक विपक्ष में विधायक रहते हुए छोटी-छोटी वाहन-सड़क दुर्घटना में मृतकों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर खरसिया विधानसभा में जगह-जगह सड़को पर घण्टो चक्काजाम आंदोलन करने वाले युवा विधायक एवं वर्तमान में छग शासन में कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल के द्वारा उनके गृह ग्राम नंदेली मार्ग से महज 7 किलोमीटर स्थित स्काई एलियांज पावर प्लांट में 3 मजदूरों की मौत एवं 3 लोगों के गंभीर रुप से घायल हो जाने की जानकारी होने के बावजूद आख़िर अभीतक स्थानीय विधायक एवं मंत्री के द्वारा मृतकों के परिजनों को मुआवजा तो दूर शोक ब्यक्त करने संबंधी आधिकारिक बयान तक जारी नही किया गया है।उल्टे जोगी कांग्रेस नेताओ की माने तो कांग्रेस के स्थानीय नेता (ठेकेदार) मामले को रफा-दफा करने में लगे हुए है।आखिर इतने बड़े हादसे पर सत्ताधारी दल कांग्रेस के मंत्री एवं स्थानीय नेताओं का प्रतिक्रिया नही आना जोगी कांग्रेस नेताओं के आरोपो पर मुहर लगाता है।
*मृतकों का नाम*
मुन्नी लाल,यादराम सारथी,बसंत सिह
*घायलों के नाम*
बच्चा प्रसाद,शिव जायसवाल एक अन्य
जहाँ प्रदेश के छोटे-छोटे मुद्दों एवं मामलों को लेकर खरसिया भाजपा नेता प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी फेसबुक लाइव एवं प्रतिक्रिया ब्यक्त करते नजर आते है वही क्षेत्र में हुए इतने बड़े हादसे पर उनकी चुप्पी एवं मृतक परिवारों के मुआवजे से लेकर मृतकों के प्रति शोक संवेदना तक ब्यक्त करना भूल गए।सोशल मीडिया में हमेशा सक्रिय रहते हुए विभिन्न मुद्दों पर सनसनी फैलाने वाले भाजपा नेता को इतने बड़े मामले पर कोई प्रतिक्रिया ज़ाहिर न करने को लेकर क्षेत्रीय नागरिक आक्रोशित है।
*क्या कहते है अधिकारी एवं जिम्मेदार प्रबंधन*
*1:-अभिषेक अग्रवाल कंपनी प्रबंधक-*
हादसे में 3 लोगो की मृत्यु हुई है और कोई भी अन्य मजदूर घायल नही है।मृतकों को मुआवजा एवं सेटलमेंट का कार्य गोपाल शर्मा द्वारा देखा जा रहा है।
*2;- दिग्विजय पटेल जीएम स्काई एलियाज-*
सेलो टैंक में रिपेरिंग का कार्य जारी था इसी दौरान टैंक ढह गया जिससे 3 मजदूरों की मौत हो गई।जबकि 3 गंभीर रूप से घायल है।मृतकों के परिजनों को मुआवजा एवं घायलों का बेहतर उपचार कराया जा रहा है।
*3:- राहुल पटेल (सहायक उप संचालक) औधोगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग रायगढ़*
हादसा लापरवाही की वजह से हुई है पूरे मामले में रिपोर्ट तैयार की जा रही है मामले में प्रबंधन समेत कंपनी के उच्चाधिकारियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space