गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने सीएम पद से दिया इस्तीफा, बीजेपी में बड़ा सियासी उलटफेर..15 माह पहले पद छोड़ा
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने सीएम पद से दिया इस्तीफा, बीजेपी में बड़ा सियासी उलटफेर।
अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. गुजरात में सियासी हलचल तेज हो गई है. उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी को आभार व्यक्त करता हूं. विजय रुपाणी ने शनिवार को ही राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें इस्तीफा सौंप दिया. गुजरात में अगले साल दिसंबर 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके पहले विजय रुपाणी का मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया जाना काफी अहम माना जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, अब नए नेतृत्व के साथ बीजेपी गुजरात में अगला चुनाव लड़ने जा रही है. पिछले कुछ महीनों से आम आदमी पार्टी भी राज्य में बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर समेत कई मुद्दों को पार्टी ने जोर-शोर से उठाते हुए रुपाणी सरकार को घेरा है, जबकि कांग्रेस ने भी पिछले गुजरात चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके बाद से ही कांग्रेस कार्यकर्ता भी लगातार गुजरात में सक्रिय होकर मुद्दों को उठाते रहे हैं. Also Read – देखें वीडियो: महिला कांस्टेबल अल्पिता चौधरी के वीडियो से फिर से विवाद, इंस्टाग्राम रील वायरल उनके साथ डिप्टी सीएम नितिन पटेल भी राज्यपाल के पास गए थे.विजय रुपाणी के बाद नया मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है. बता दें कि कुछ सालों को छोड़कर साल 1995 से ही गुजरात में ज्यादतर बीजेपी की सरकार रही है. हाल ही में बीजेपी ने गुजरात में संगठन में भी बदलाव किया. लम्बे समय से गुजरात बीजेपी मे संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे भीखू भाई दलसानिया (Bhikhubhai Dalsaniya) को पद से हटाया गया. उनकी जगह पर बिहार बीजेपी के मौजूदा सह संगठन महामंत्री रत्नाकर को चुनावी राज्य गुजरात का संगठन मंत्री नियुक्त किया गया. दरअसल, बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के देवरिया निवासी रत्नाकर को बिहार से हटाकर गुजरात का संगठन मंत्री नियुक्त किया गया है. उन्हें पार्टी को मजबूत करने की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. रत्नाकर अभी तक बिहार के सह संगठन मंत्री के पद पर थे. ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space