छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी पुरंदेश्वरी द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ऊपर किए गए अभद्र भाषा के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटीशहर ने पुतला दहन किया

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी पुरंदेश्वरी द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ऊपर किए गए अभद्र भाषा के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटीशहर ने पुतला दहन किया।*
असलम खान रायगढ़ 05 सितंबर 2021:- किसी के व्यक्तित्व की पहचान उसकी वेशभूषा हाव-भाव से तो होती ही है, लेकिन सबसे ज्यादा किसी के व्यक्तित्व की पहचान उसकी भाषा से किया जाता है। कि वह कैसी भाषा का प्रयोग अपने वाक्यों में करता है। इसलिए कहा गया है कि जो भी सार्वजनिक जीवन में हो उनको अपनी भाषा शैली को स्वच्छ रखना चाहिए और ऐसी भाषा शैली को अपनाना चाहिए। जिससे किसी की भी भावना आहत ना हो। लेकिन यह हर एक के बस की बात नहीं है
इसका ताजातरीन उदाहरण छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रभारी पुरंदेश्वरी द्वारा परिलक्षित होता है। जैसा उनके भाषण में दिखा। बीजेपी अपने 15 वर्षों के शासन में कुरीतियों, भ्रष्टाचारों के कारण आज छत्तीसगढ़ में विलुप्त की कगार पर है। इसी विलुप्ती का कारण जानने और मरणासन्न हुई छत्तीसगढ़ बीजेपी में असंभवीय जान फूंकने के प्रयास हेतु बीजेपी वालों ने बस्तर में मंथन चिंतन शिविर का आयोजन किया। जिसमें चिंतन से ज्यादा नचनियों का ज्यादा प्रभाव देखा गया। इस चिंतन मनन शिविर में इनको कोई कुछ समझ तो आया नहीं कि क्या करें। इसलिए आसमान में थूकने का प्रयास किया। जो उनके ही मुँह पर गिरा।
इसी शिविर में छत्तीसगढ़ बीजेपी की प्रभारी डी पुरंदेश्वरी द्वारा जो शब्द कहा गया कि बीजेपी के कार्यकर्ता पीछे मुड़कर थूकेंगे तो छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार व उनके मंत्रिमंडल बह जाएगी। उससे रही सही कसर भी पूरी हो गई। उनके भाषा शैली से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीजेपी वालों की मानसिकता कैसी है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली काग्रेस सरकार किसानों की सरकार है जिसमें सभी किसानों के हितों की बात की जाती है।छत्तीसगढ़ सरकार की गाँव-गरीबों के लिए सोचने का काम करती है। उनको जीवन स्तर को ऊपर उठाने का काम करती है। उनकी स्वच्छ राजनीति, जन-जन में बढ़ती पैठ, जनता की खुशहाली बीजेपी वालों को रास नहीं आ रही है। इसलिए ऐसे असभ्य हीन भाषा का प्रयोग उनके नेता लोग करके खुद अपनी फजीहत करा रहे हैं।
इस अशोभनीय भाषा से सभी काग्रेस के सिपाहियों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। असभ्य भाषा बोलने वाली नेताओं की पार्टी का आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का पुतला दहन किया। सभी कांग्रेसियों ने तल्ख लहज़े में इस बयान का पुरजोर विरोध किया। और आज सभी कांग्रेसियों ने बीजेपी का पुतला फूंका। सभी लोगों ने भारतीय जनता पार्टी हाय-हाय,भाजपा पार्टी शर्म करो का नारा लगाया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों की सरकार है। जहाँ किसानों के हितों की बात होती है। खुद हमारे मुख्यमंत्री भी किसान हैं। और बीजेपी किसान विरोधी तो है ही। उनके नेताओं का इस प्रकार से बयान से यह भी स्पष्ट हो गया। जहाँ तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ऊपर की गई अशोभनीय भाषा की बात है तो उसको हम कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमारे सर्वमान्य नेता को इतनी घ्रणित भाषा से अपमानित किया जाएगा और हम मूक दर्शक बने देखते रहे। ये हमसे नहीं होगा। कांग्रेस पार्टी का हरेक सिपाही मुहतोड़ जवाब देगा। बीजेपी अब नचनियों की पार्टी में तब्दील होने वाली है। उनको वही सूट करता है। वे वही करे तो अच्छा रहेगा।
जिला काग्रेस के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव ने भी अपने छात्र जीवन की याद दिलाते हुए आज सक्रिय दिखे। जिससे सभी कांग्रेसी भी उर्जा से लबरेज रहे। शाखा यादव ने भी बीजेपी को जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि हमारे सर्वाधिक लोकप्रिय किसनहां मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वाली किसानों की सरकार के कारण बीजेपी वालों को रात दिन भूपेश बघेल ही दिख रहा है। बीजेपी को उनकी लोकप्रियता बर्दाश्त नहीं हो पा रही है इसलिए ऊलजलूल हरकतें कर रहे हैं। मैं कड़े शब्दों में इसकी निंदा करता हूँ।
आज के इस पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्यरूप से
जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष दीपक पांडे,महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता शर्मा, अशरफ खान,उपेंद्र सिंह, शाखा यादव, संतोष कुमार चौहान, संतोष बोहिदार,आशीष शर्मा, नरेश जयसवाल, दयाराम धुर्वे,शेख सलीम नियरिया,राजेन्द्र पाण्डेय, राजेश शुक्ला,सूरज उपाध्याय,मेघनाथ देवांगन,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षद्वय विकास ठेठवार,मदन महंत, बिज्जु ठाकुर,राकेश पांडे, सौरभ अग्रवाल,अमृत काटजू,संजय चौहान,रमेश भगत,वसीम खान,गौतम महापात्र, विकास बोहिदार,राजू बोहिदार,प्रभात साहू, गणेश घोरे,संजय थवाईत,दुष्यन्त देवांगन,राजेश कछवाहा,शकील अहमद,वकील अहमद,शैलेश मनहर,शयमलाल साहू,अरविंद साहू,अजय खत्री,बरखा सिह,रिंकी पाण्डेय,वारसुन बानो, बबलू बरेठ,सतीश मानिकपूरी,श्रेयांश शर्मा,नरेंद्र कुमार राठौर,तरुण शर्मा,रितेश शर्मा,गौतम अधिकारी,कमर अली,फहद अली,मुरारी भट्ट, लता खूंटे,हरिराम खूंटे,जतिराम यादव,डॉ भीमदास महंत,शारदा गहलोत,वीरू गुप्ता,लक्ष्मण महिलाने,बनवारी डहरे,जितेश शर्मा,सैय्यद इम्तियाज़ अहमद,संतोष कुमार यादव,शिव कुमार पटेल,आलेख पटनायक, एस,एन,भारद्वाज,भूपेंद्र महेश,कौसल पैनी,दीपांशु,युरेनस,योगेश,
शाकिब अहमद,नयन पटेल,चंद्रमणि बरेठ,विवेक सिंघानिया,आशीष इजरदार,बबलू सेहत,सुजॉय राय, मीनू सोनी,संदीप पटेल,राजकुमार मौर्य,मिंटू मजीद रोहित महंत,अमित मौर्य, प्रकाश राव,ओमप्रकाश मिश्रा,घासीदास महंत आदि कांग्रेसी उपस्तिथ रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space