राजस्व मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में हो रही थी गरीबो को दिए जाने वाले पीडीएस चावल की अफरा-तफरी, स्थानीय नागरिकों एवं मिडीया द्वारा मामला उजागर करने पर माफियाओं ने किया हमला….

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*राजस्व मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में हो रही थी गरीबो को दिए जाने वाले पीडीएस चावल की अफरा-तफरी, स्थानीय नागरिकों एवं मिडीया द्वारा मामला उजागर करने पर माफियाओं ने किया हमला*
*एसडीएम कोरबा को दी गई मामले की जानकारी,एसडीएम ने दिया जांच एवं कार्यवाही का भरोसा*
*मीडियाकर्मी पहुचे सीएसबी चौकी, माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग*
कोरबा।छत्तीसगढ़ शासन के मुख्या मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के द्वारा जहा प्रत्येक बीपीएल परिवार को निःशुल्क एवं कम दर पर राशन उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है किंतु छत्तीसगढ़ शासन में राजस्व मंत्री एवं कोरबा विधायक जय सिंह अग्रवाल के विधानसभा क्षेत्र में राशन माफियाओं को न तो शासन प्रशासन का डर है न ही कानून का भय है तभी तो खुलेआम गरीबो को दिए जाने वाले चावल की अफरा-तफरी का खेल कोरबा के डीडीएम रोड क्षेत्र में ट्रांसपोर्टरों की मिलीभगत से गरीबो के राशन के रूप में दिए जाने वाले चावल को अन्य स्थान निजी खाध दुकान में खाली किया जा रहा था जिसकी जानकारी स्थानीय नागरिक गोपाल गोयल को होने पर उनके द्वारा मामले की सूचना स्थानीय पत्रकारो एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दी गई।जिस पर एसडीएम कोरबा के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मौके पर तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार को भेजकर उचित कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया गया।जिस पर घटना स्थल पर पहुचकर स्थानीय पत्रकार के द्वारा पीडीएस चावल के अफरा-तफरी में लगे वाहन एवं संलिप्त ब्यक्तियों की फोटोग्राफी करने का प्रयास किया गया जिस पर अफरा-तफरी के कार्य मे लगे ट्रांसपोर्टर एवं राशन माफियाओं ने स्थानीय पत्रकार रक्षक गोयल के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।हमलावरों के द्वारा वारदात करते वक़्त पत्रकारो को यह भी धमकी दिया जा रहा था की तुम लोगो ने हमारी शिकायत कोरबा एसडीएम से की है और हमारे कारनामो का समाचार पहले भी छाप चुके हो तुम लोग हम लोग को जानते नही हम ऊची पहुच रखते है उक्त घटना स्थल से मीडियाकर्मी रक्षक अपनी जान बचाकर सीएसबी चौकी पहुचा एवं मामले की जानकारी अपने परिजनों एवं स्थानीय पत्रकारो को दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पीडीएस राशन की हेराफेरी में लगे लोगो के पास खतरनाक हथियार भी था यदि जान बचाकर मीडियाकर्मी नही भागता तो किसी बड़ी घटना से इंकार नही किया जा सकता
उक्त हेराफेरी की सूचना एसडीएम कोरबा को दिए जाने के घण्टो बाद भी राजस्व विभाग का अमला एवं खाध विभाग के कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नही पहुचे थे इससे तो यही लगता है की सैया भैय कोतवाल तो फिर डर काहे का।फिलहाल इस पूरे मामले से तो यही लगता है की कोरबा क्षेत्र में राशन माफियाओं को कानून एवं प्रशासन का भय नही है
समाचार लिखे जाने तक आहत मीडियाकर्मी एवं उनके परिजन कोरबा सीएसबी चौकी में आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने बैठे हुए है घटना के संबंध में आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही के संदर्भ में सीएसबी चौकी पुलिस चौकी में तैनात अधिकारी से बात करने पर उनके द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करने की बात कही गई है
फिलहाल इस घटना से कोरबा जिले में पीडीएस चावल के हेराफेरी की पोल खुल गई है

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space