मुंगेली जिले मे बढ़ा नशीली दवाओं का कारोबार,नाइट्रा टेबलेट के नशे में युवक ने दुकानदार की होठ काटकर किया अलग,गंभीर हालत में युवक बिलासपुर के निजी अस्पताल में भर्ती*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*मुंगेली जिले मे बढ़ा नशीली दवाओं का कारोबार,नाइट्रा टेबलेट के नशे में युवक ने दुकानदार की होठ काटकर किया अलग,गंभीर हालत में युवक बिलासपुर के निजी अस्पताल में भर्ती*
*नशे के कारोबार में लिप्त युवकों ने दुकानदार के साथ घटना को दिया अंजाम*
*आरोपियों के विरुद्ध मामूली धाराओं में अपराध दर्ज
मुंगेली/बिलासपुर।डीजीपी एवं आईजी के फरमान की खुलेआम उड़ रही है धज्जियां।नशे के कारोबार एवं अवैधानिक कार्यो पर रोक लगाने संबंधी सभी पुलिस कप्तानों को निर्देश जारी किए जाने के बावजूद दवा दुकानों,पान ठेला एवं गली मोहल्लों में शासन द्वारा प्रतिबंधित एवं घातक नशीली दवाई टेबलेट सिरप का कारोबार खूब फलफूल रहा है आए दिन अवैध कारोबार के कारण नशे के गिरफ्त में आ चुके युवाओं द्वारा मारपीट,लूटपाट सहित आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता है जिस कारण न सिर्फ स्थानीय पुलिस प्रशासन की छबि ख़राब हो रही है बल्कि प्रशासन की छबि भी ख़राब होती है नशे की आगोश में युवकों द्वारा आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता है ऐसा ही सनसनीखेज मामला बिलासपुर संभाग के मुंगेली जिले में सामने आया है जहाँ बिनोबा नगर मुंगेली में किराना दुकान संचालित करने वाले पवन नामक युवक के ऊपर मुंगेली के ही तीन युवकों शिव यादव,टनटन यादव,राजाराम यादव के द्वारा एक राय होकर लाठी डंडे से लैस होकर न सिर्फ किराना दुकानदार पवन के साथ मारपीट किया गया बल्कि उसके साथ अश्लील गाली गलौज भी किया गया
शिकायतकर्ता ने मिडीया को बताया कि उक्त तीनों युवक नाइट्रा टेबलेट खाकर पूरी तरह नशे में थे उनके द्वारा गल्ला मुझे यह कहकर मारा गया की तुमने हमारे नशे के कारोबार के सम्बंध में पुलिस प्रशासन को शिकायत किया है नशे के हालात में आरोपी इतने मदहोश थे की उनके द्वारा पीड़ित पवन के निचले होठ को बुरी तरीके से दांत से काटकर अलग कर दिया गया।जिससे युवक बुरी तरह से लहूलुहान हो गया।उक्त घटना की सूचना स्थानीय लोगो के द्वारा पुलिस प्रशासन को दी गई।जिसके बाद पुलिस के द्वारा घायल युवक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया जहाँ युवक की गंभीर हालत हो देखते हुए युवक को बिलासपुर रिफर किया गया जहाँ निजी अस्पताल में गंभीर हालत में युवक का इलाज जारी है समाचार लिखे जाने तक आरोपी युवकों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 294,323,34,506 के तहत अपराध दर्ज किया गया है उक्त मामले में गंभीर रूप से घायल युवक ने मिडीया से कठोर कार्यवाही की मांग की है फ़िलहाल नशीली टेबलेट के आग़ोश में युवकों द्वारा किए गए उक्त बर्बर कांड से एक बार फिर मुंगेली जिले में सनसनी फैल गई है
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space