दंतैल के आमद से धरमजयगढ़ आमगांव क्षेत्र में दहशत ….ग्राम वासियों से सावधान रहने की अपील…
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*धरमजयगढ़ रेंज के आमगांव में नर दंतैल की आमद*
*@ग्रामवासियों को सचेत रहने की जरूरत…*
*असलम खान धरमजयगढ़ ब्यूरो*:- आज 30 अगस्त को धरमजयगढ़ रेंज अंतर्गत शाम करीब 5:30 बजे आम गांव जंगल के कक्ष क्रमांक 367 में फसल नुकसानी करते हुए कक्ष नंबर 371 आमापाली जंगल की ओर एक नर दंतैल विशालकाय हांथी को गुजरते हुए देखा गया है.जिसकी जानकारी मौके पे मौजूद आमगाँव फारेस्ट गॉड के द्वारा दी गई है.
खबर है के फिलहाल अमापाली गाँव समेत प्रभावित क्षेत्रवासीयों को हांथी को लेकर सचेत रहने की निहायत जरूरत है.
लेकिन यहाँ सवाल उठता है कि क्या समीपस्थ ग्राम आमापाली फारेस्टगॉड को क्षेत्र में हाथी आमद की जानकारी है या फिर नहीं? अगर संबंधित बीटगार्ड को हाथी की जानकारी नही है ,तो जाहिर सी बात है,की प्रभावित क्षेत्रवासियों के लिए हाथी भारी परेशानी का सबब बन सकता है ।जानकारी मुताबिक फिलहाल दंतैल हाथी आमगाँव जंगल से आमापाली जंगल की ओर कूच कर चुका है.लिहाजा प्रभावित क्षेत्रवासीयों को हांथी को लेकर ज्यादा से ज्यादा सचेत रहने की नितांत आवश्यकता है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space