गांव में चल रहे वैक्सीनेशन शिविर में वेलविशर फाउंडेशन ने अब तक लगवाया हजार ग्रामवासियों को टीका*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*गांव में चल रहे वैक्सीनेशन शिविर में वेलविशर फाउंडेशन ने अब तक लगवाया हजार ग्रामवासियों को टीका*
ग्राम खोड़ में लगा वेलविशर फाउंडेशन व स्वास्थ्य विभभाग का वैक्सीनेशन कैम्प
अकलतरा। नगर की सामाजिक संस्था वेलविशर फाउंडेशन और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम खोड़ में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया, वेल विशर फाउंडेशन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित यह सातवां कैंप था, शिविर में 130 ग्राम वासियों ने कोविल्ड वैक्सीन लगवाया, गांव के थामेश्वर दास व कुलदीप कर्ष ने बताया कि हमारे गांव में यह दूसरी बार शिविर वेल विशर फाउंडेशन द्वारा वैक्सिनेशन हेतु लगाया गया है, जिसमे गांव के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और वैक्सिन लगवाया, संस्था द्वारा इस प्रकार कैम्प लगा कर लोगो को वैक्सिन लगावाने के प्रति प्रेरित करना एक सहरानीय कार्य है, संस्था के उपाध्यक्ष छोटू कश्यप ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए और साथ ही अकलतरा नगर में भी कोरोना के नियंत्रण व मुक्ति हेतु वैक्सीनेशन और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, संस्था सदस्य पवन दीक्षित ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अब वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता देखी जा रही है हम अकलतरा क्षेत्र में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए प्रयास कर हैं, इस वैक्सिनेशन कैप्म में वेल विशर फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह, कोषाध्यक्ष चिराग शर्मा, सदस्य सौरभ राव ,प्रशांत कोटांगले, प्रदीप विश्वास, कमलेश दुबे उपिस्थत रहे साथ ही ग्राम खोड़ के अक्षय, अनिल, आशु, गायत्री कर्ष, झुनाई बरेठ, अनिता नेताम, रामवती बरेठ का विशेष योगदान रहा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space