ये पब्लिक है ये सब जानती है….!! रायगढ़ में गैंग रेप!!आखिर कौन भेजता है रायगढ़ जिले का क्राइम रिपोर्ट इस खबर से मीडिया को क्यों दूर रखा गया?fir नही हुई तो आखिर क्यों किस दबाव में?और fir हुई है तो क्राइम रिपोर्ट क्यों नही?क्या कानून सबके लिए पृथक पृथक है?जनता पूछे बड़ा सवाल?
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
“रायगढ़ में गैंगरेप का बड़ा मामला लेकिन क्राइम रिपोर्ट जारी नही”
क्या आपको पता है सभी आरोपियों के नाम जिन्होंने गैंग रेप जैसा जघन्य अपराध किया उनका नाम क्यों छुपाया पुलिस ने???
क्यों जारी नही हुई क्राइम रिपोर्ट??
क्राइम रिपोर्ट और आरोपियों/ अपराधियो का नाम पता भी नही चला क्योकि पुलिस ने मामला छुपाया।मीडिया से जनता से।जनता को सत्य समाचार क्राइम रिपोर्ट से दूर रखा आखिर क्यों?
क्योकि आरोपी रसूखदार परिवार से है,बड़े घर घराने से है?क्या कानून सबके लिए अलग अलग है??
कुछ सूत्रों का कहना है पीड़िता और पीड़ित परिवार ने बदनामी के डर से fir नही करवाया है वही डमरुआ डॉट कॉम पर लगे समाचार के हिसाब से 2 अपचारी बालकों की जमानत होने की खबर है फिलहाल कुछ भी स्पष्ट नही है लेकिन पुलिस इतने बड़े अपराध को नजरअंदाज कैसे कर सकती है यह भी एक बड़ा सवाल है?क्योंकि मामला गैंगरेप का है।बहुत गम्भीर है।समाचार की पुष्टि हम नही करते डमरुआ डॉट कॉम की खबर से यह ज्ञात हुआ है कि इस तरह की घटना रायगढ़ जिले अंर्तगत घटित हुई है।
आखिर कौन भेजता है रायगढ़ जिले की क्राइम रिपोर्ट इस खबर से मीडिया को क्यों दूर रखा गया???
बड़ा सवाल???
नगर के दो रहीसजादे परिवार के युवक- युवती जंगल में कर रहे थे मस्ती और टाइम पास, इसी बीच आधा दर्जन आरोपियों ने युवती को बनाया शिकार…
सोशल मीडिया में वायरल इस समाचार से पूरी घटना की जानकारी हुई।जिसका स्क्रीनशॉट।
बहुत ही बडी गम्भीर घटना का प्रकाशन, प्रसारण रायगढ़ पुलिस खासकर क्रीम रिपोर्ट मास्टर अभिषेक वर्मा जी द्वारा नही करना कम से कम समानता को तो नही दर्शाता वही दो रेपिस्ट को जमानत भी मिल गई सुनने में आ रहा। रायगढ़ पुलिस बलात्कारियों को संरक्षण देकर खुद पर चिन्ह क्यों लगा रहें??पुलिस अधीक्षक महोदय से निवेदन है वे संज्ञान लेवें, ig,, dgp सर से निवेदन है संज्ञान लेवें।
वही निराधार झूठे फर्जी मामलों में किसी को जो इनकी आंखों में चुभते है,नेतागिरी में दलाली की पराकाष्ठा पार कर बकायदा किसी भी सभ्य इंसान को इन्हें अपराधी घोषित करते बिल्कुल समय नही लगता है।बकायदा फेसबुक से फोटो चोरी करके एक एक दिन का समय निकालकर पूरे एक दिन में एक ही क्राइम रिपोर्ट बनाई जाती है वो भी बिल्कुल मनगढंत।नाबालिकों को छोड़ सबके नाम और फोटो सार्वजनिक किया जाए,तब आपकी ईमानदारी और निष्पक्षता को पब्लिक समझेगी।
ये पब्लिक है ये सब जानती है….!!
एडिटर आरती वैष्णव
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space