छग शासन के पूर्व मुख्यसचिव बीकेएस रे सर ने जवाबदार भारत राष्ट्रीय साप्ताहिक पत्रिका को सराहा-कहा राष्ट्रहित में बेहतर प्रयास
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*📕छ.ग शासन के पूर्व मुख्य सचिव बीकेएस रे सर के द्वारा अंग्रेजी कविता संग्रह हिडेन ट्रजर का विमोचन किया*
*🇮🇳जवाबदार भारत🇮🇳 राष्ट्रीय साप्ताहिक पत्रिका को सराहा-कहा राष्ट्रहित में बेहतर प्रयास*
रायपुर-: आज छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में छग शासन के पूर्व मुख्यसचिव, पूर्व अध्यक्ष छग व्यापम,पूर्व अध्यक्ष माशिमं छग के द्वारा उनके गृह निवास रायपुर में अंग्रेजी कविता पर आधारित पुस्तक *हिडेन ट्रज़र* का विमोचन किया इस अवसर पर राष्ट्रीय साप्ताहिक पत्रिका जवाबदार भारत के छग ब्यूरोचीफ संजीव शर्मा के द्वारा अखबार की कॉपी श्री रे जी एवं उपस्थित अतिथियों को भेंट किया जहां सभी के द्वारा
*🇮🇳जवाबदार भारत🇮🇳* राष्ट्रीय साप्ताहिक पत्रिका की खूब तारीफ की गई। श्री रे के द्वारा उक्त अखबार के संपादकीय टीम एवं प्रकाशन टीम,ब्यूरो सभी को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया गया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space