अमेरिका में एमबीए की पढ़ाई करेगी सृष्टि बिटिया…माँ डॉ श्रीमती गीता शर्मा एवं पिता पत्रकार संजीव शर्मा एवं छत्तीसगढ़ को किया गौरवान्वित…….. परिवार में हर्ष का माहौल
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*♦️डॉ श्रीमती गीता संजीव शर्मा की सुपुत्री सृष्टि शर्मा करेगी अमेरिका में एमबीए संस्था ने पांच लाख का स्कॉलरशिप किया स्वीकृत*
*♦️जवाबदार भारत राष्ट्रीय(साप्ताहिक) पत्रिका के छत्तीसगढ़ ब्यूरोचीफ संजीव शर्मा एवं डॉ श्रीमती गीता शर्मा को जवाबदार भारत टीम ने दी बधाई💐*
*रायपुर/छत्तीसगढ़* पामगढ़ -: बारगांव की बेटी का अमेरिका के कुआंटिक स्कूल ऑफ बिज़नेस एंड टेक्नोलॉजी में एम बी ए के लिए चयन हुआ है, इसके साथ ही संस्था की ओर से पांच लाख को छात्रवृत्ति भी दी जाएगी।
यह न पूछो हौसलों से कि मेरी मंजिल कहां है यह बात सृष्टि शर्मा पर सटीक बैठती है महज 21 वर्ष से भी कम उम्र में भी इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन में बी टेक ऑनर्स की डिग्री प्राप्त करने वाले सृष्टि शर्मा अपनी काबिलियत का लोहा प्रारंभ से ही मनवाते आई है। ऑनर्स की डिग्री लेने के बाद उनकी काबिलियत को देखते हुए इनकी नियुक्ति प्रोडक्ट एनालिस्ट के पद पर की गई फिर सफलता का जो पायदान उन्होंने चढ़ा उसके बाद कभी मुड़कर नहीं देखा। वर्तमान में सृष्टि अमेरिकन समूह की कंपनी अबेकस ई लिमिटेड बेंगलुरू में प्रोडक्ट मैनेजर के पद पर पदस्थ है।पहले ही प्रयास में इनका चयन एम बी ए की डिग्री के लिए अमेरिका के वाशिंगटन स्थित कुआंटिक स्कूल ऑफ बिज़नेस एंड टेक्नोलॉजी में चयन हुआ है।सृष्टि बार गांव पामगढ़ निवासी, शार्प रिपोर्टर के छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ, आर्यवर्त ब्राम्हण महासभा के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी संजीव शर्मा एवं भाषा विद, साहित्यकार तथा आर्यावर्त ब्राम्हण महासभा के महिला प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर श्रीमती गीता शर्मा की सुपुत्री हैं। सृष्टि बिटिया के इस उपलब्धि पर जवाबदार भारत के प्रधान संपादक श्रीमती आरती वैष्णव, भूपेन्द्र वैष्णव-समाचार संपादक एवं कानूनी सलाहकार,प्रबन्ध संपादक सुमित शर्मा,विश्रम पत्रिका के चेयरमैन नारायण खत्री,छत्तीसगढ़ विशेष संवाददाता शतिष यादव बस्तर,बिलासपुर ब्यूरो विवेक लक्षमें,आकाश मिश्रा बस्तर संभाग ब्यूरोचीफ, कांकेर ब्यूरो निशांत गोडबोले,दीपचंद देवांगन बलौदाबाजार ब्यूरोचीफ, अविषेक तिवारी कोरबा ब्यूरोचीफ, अक्षत सिंह ठाकुर बिलासपुर संभाग विशेष संवाददाता, मनोज गुप्ता जशपुर ब्यूरोचीफ, विजय शर्मा धरमजयगढ़, कासिम मोहम्मद कोरबा,हेमेश ताम्रकार बिलासपुर, वेदांशु कोठारी कांकेर,संजय अग्रवाल खरसिया, नीलेश अग्रवाल खरसिया सहित जवाबदार भारत टीम के सभी सदस्यों ने हार्दिक प्रसन्न्ता जाहिर करते हुए सृष्टि बिटिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है। इस बेहतर उपलब्धि के लिए हमेशा सृष्टि बेटी को बेटों की तरह आगे बढ़ने उत्साहित करने वाले उनकी माता डॉ श्रीमती गीता शर्मा एवं पिता संजीव शर्मा एवं उनके पूरे परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space