*पर्दाफाश- सरगांव पुलिस की कार्यवाही से शराब माफियाओं में मचा हड़कंप,भारी मात्रा में ज़ब्त अवैध शराब संग्रहण करने वाले अज्ञात आरोपी की पुलिस को तलाश*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सरगांव पुलिस की कार्यवाही से शराब माफियाओं में मचा हड़कंप,भारी मात्रा में ज़ब्त अवैध शराब संग्रहण करने वाले अज्ञात आरोपी की पुलिस को तलाश*
मुंगेली।पुलिस अधीक्षक डी. आर आंचला के नेतृत्व में अवैध कारोबारियों के खिलाफ मुंगेली पुलिस ने कार्यवाही की जंग छेड़ रखी है जिसके फलस्वरूप सरगांव पुलिस के हाथ एक और कामयाबी लगी है आपको बता दे सरगांव पुलिस ने 160 नग देशी शराब ग्राम बावली के बंद पड़े स्कूल के शौचालय से बरामद किया है
सरगांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बावली के प्राथमिक शाला जो की बंद और जर्जर स्थिति में है जिस स्कूल के बालिका शौचालय से 160 नग देशी मदिरा बरामद किया है जब्त शराब की प्रत्येक बोतलों में 180 एमएल शराब सीलबंद है इस मामले पुलिस को अवैध शराब संग्रहण करने वाले अज्ञात आरोपी की तलाश है सरगांव पुलिस ने 03/21 धारा 102 के तहत 12 हजार 800 रुपए कीमत की शराब ज़ब्त की है
छापेमारी की इस कार्यवाही में सरगांव थाना प्रभारी केसर पराग बंजारा समेत प्र०आर ज्वाला प्रसाद, कृष्ण कुमार टंडन,विजय सिंह राजपूत, आरक्षक पारसमणी भास्कर, दिनेश कुमार श्रीवास की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space