*स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले गौरेला पेंड्रा पुलिस की नशे के खिलाफ की गई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले गौरेला पेंड्रा पुलिस की नशे के खिलाफ की गई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई*
*2.25 करोड़ रुपए कीमत का 1505 किलो गांजा किया गया जप्त*
*अन्तर्राज्जीय गिरोह के सरगना सहित पांच तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
पेण्ड्रा 14 अगस्त 2021। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 2.25 करोड़ रुपए कीमत का 1505 किलो गांजा के साथ एक ट्रक जब्त किया है। मामले में अन्तर्राज्जीय गिरोह के सरगना सहित पांच तस्कर गिरफ्तार किये गए हैं।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बिलासपुर से गौरेला आ रहे ट्रक और कारों में गांजा लाया जा रहा है जिस पर पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज रतन लाल डांगी के दिशा निर्देश पर पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने एएसपी प्रतिभा पाण्डेय, एएसपी रामगोपाल करियारे के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में एसडीओपी अशोक वाडेगावकर, थाना प्रभारी गौरेला एवं पेण्ड्रा की संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
थाना प्रभारी गौरेला एवं पेण्ड्रा की टीम ने तत्काल बनझोरका जोगीसार के बीच जंगल में सर्चिंग शुरू की, जिसमें एक ट्रक और दो कार में सवार लोगों को पकड़ा गया, वहीं मोटरसाइकल में सवार दो व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए आरोपियों में ट्रक मालिक ओडिसा निवासी बैसाखु बारिक (62 वर्ष ), ट्रक ड्राइवर बिहार निवासी उपेन्द्र पासी (28 वर्ष), कार सवार संबलपुर, ओडिसा निवासी दर्शन सिंह (49 वर्ष), ओडिसा के बौंद जिला निवासी अनंनद सलमा (28 वर्ष) और गौरेला निवासी रमेश राठौर (36 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस द्वारा वाहनों की तलाशी करने पर 12 चक्का ट्रक CG-16 CE-9563 के अंदर आलू की बोरियों के नीचे 38 नग गांजे से भरी बोरियां मिली, जिसमें 1330 किलोग्राम गांजा पाया गया।इसी तरह वाहन कार OD-02 S-2343 में दो बोरी में रखा 70 किलो गांजा और दूसरी कार CG-10 ZA 9805 से तीन बोरियों में 105 किलो गांजा बरामद किया गया. इस तरह तीनों वाहनों से 2,25,75,000 रुपए मूल्य का 1505 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।वहीं जब्त वाहन की अनुमानित कीमत 22 लाख रुपए लगभग आंकी गई है।
आरोपियों के विरूद्ध गौरेला थाना में धारा 20-बी एनडीबीएस के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। आज आरोपियों को न्यायालय पेश किया जाएगा।
इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में की गई है जिसमे थाना प्रभारी गौरेला निरीक्षक युवराज तिवारी, थाना प्रभारी पेण्ड्रा प्रवीण द्विवेदी, आरक्षक कौशलेन्द्र बघेल, रवि त्रिपाठी, दीपक पांडेय, रामलाल खुराना, मोहन श्याम, नरेश केवर्त, घनश्याम आडिल, आशीष चन्द्रनाहू, राजेन्द्र भारद्वाज, विवेक नागवार, हेम सिंह ध्रुव, लक्ष्मी नारायण, श्याम चन्द्रप्रताप सिंह की विशेष भूमिका रही है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space