*📕✒️📕कांकेर के वरिष्ठ पत्रकार सतीश यादव बने जवाबदार भारत राष्ट्रीय पत्रिका के छत्तीसगढ़ विशेष संवाददाता📕✒️📕* *📕छत्तीसगढ़ बस्तर सहित आदिवासी अंचल के पत्रकारों ने दी बधाई*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*📕✒️📕कांकेर के वरिष्ठ पत्रकार सतीश यादव बने जवाबदार भारत राष्ट्रीय पत्रिका के छत्तीसगढ़ विशेष संवाददाता📕✒️📕*
*📕छत्तीसगढ़ बस्तर सहित आदिवासी अंचल के पत्रकारों ने दी बधाई*
- *⭕रायपुर/छत्तीसगढ़⭕*
छत्तीसगढ़ बस्तर संभाग के कांकेर निवासी वरिष्ठ पत्रकार सतीश यादव को देश के सबसे तेजी से बढ़ते राष्ट्रीय अखबार जवाबदार भारत में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। सतीश यादव को छतीसगढ़ राज्य के लिए विशेष संवाददाता नियुक्त किया गया है। सतीश यादव के नियुक्ति से बस्तर क्षेत्र के प्रतिभाओं एवँ आम जनमानस की समस्याओं एवँ जनहित के मुद्दों को समाचार के माध्यम से शासन प्रशासन तक ध्यानाकर्षण कराने एवँ निराकरण करने में मदद मिलेगी। बस्तर संभाग के आदिवासी समुदाय की कला संस्कृति एवँ विशेषताओं को राट्रीय स्तर तक पहुंचाने की महत्वपूर्ण जवाबदारी होगी।
सतीश यादव की नियुक्ति पर *📕365 CG NEWS LIVE MEDIA NETWORKS(OPC) PVT. LTD.📕ISO 9001-2015 CERTIFIED CO. के CMD & CEO* *राष्ट्रीय पत्रिका जवाबदार भारत की प्रधान संपादक ✒️⭕✒️श्रीमती आरती वैष्णव* , *संपादक एवँ कानूनी सलाहकार भूपेन्द्र किशोर वैष्णव,प्रबंध संपादक सुमित शर्मा, समाचार संपादक सतपाल भदराजा, छत्तीसगढ़ विशेष संवाददाता-संजीव शर्मा,छत्तीसगढ़ क्राइम रिपोर्टर-नीरज शुक्ला, बस्तर संभाग ब्यूरो आकाश मिश्रा ,कांकेर जिला ब्यूरो-निशांत गोडबोले* ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है। उम्मीद जताया है कि सतीश यादव के नियुक्ति से बस्तर क्षेत्र में अखबार को जन जन तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए। जवाबदार भारत को बस्तर की आवाज बनाने में सफलता मिलेगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space