*नरकालो क्षेत्र में दंतैल हाथी की आमद से ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*नरकालो क्षेत्र में दंतैल हाथी की आमद से ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल*
*धरमजयगढ़ से पत्रकारअसलम खान की रिपोर्ट*:-सर्व विदित है की वन मण्डल धरमजयगढ़ में लगातार जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहा है। वहीं दल से बिछड़ कर आज एक नर दंतैल नरकालो और रूपुगा के जंगल मे घूमते हुए मुख्य सड़क की ओर पहुंच गया। फिर क्या था दंतैल को सड़क पर देख ग्रामीणों जन भारी दहशत में आ गए।
इस मामले की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को मिलने पर तत्काल वन अमला मौके पर पंहुच हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास कर रहे है। बता दें वन विभाग की टीम ने लोगों को रात्रि में इस मार्ग पर आवागमन नही करने की सख्त हिदायत दी है। साथ ही आस पास के नजदीकी ग्रामीणों को भी सतर्क ,सजग रहने को कहा गया है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space