*सरकारी मदिरा दुकान में बिक्री बढ़ाने का बन रहा दबाव, ऐसे में कैसे लगेगा अवैध शराब बिक्री पर लगाम*?
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सरकारी मदिरा दुकान में बिक्री बढ़ाने का बन रहा दबाव, ऐसे में कैसे लगेगा अवैध शराब बिक्री पर लगाम*?
*@अवैध शराब बिक्री प्रकरण बनाने में आबकारी विभाग सुस्त*
*रायगढ़*:-
इन दिनों विकासखंड धरमजयगढ़ के छाल क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री थमने का नाम नही ले रहा है।यंहा आए दिन कच्ची शराब बिक्री और विदेशी शराब कोचियों पर कार्यवाही तो होती है ,पर अब तक ये शराब कोंचिए बाज नही आ रहे है।
यू तो शासन के गाइडलाइन अनुसार पाव में 16 पीस ओर बॉटल में 4 बॉटल ही शराब एक व्यक्ति को देना रहता है। पर छाल क्षेत्र के विदेशी मदिरा दुकान का बात ही कुछ निराला है। जिसके वजह से क्षेत्र में मानो अवैध शराब की धारा ही बह रहा है। क्षेत्र में केवल 1-2 ढाबो को छोड़कर लगभग सभी ढाबो में धड़ल्ले से अवैध शराब बिक्री हो रहा है।
आपको बता दे की छाल क्षेत्र कोल माइंस क्षेत्र है। जिसके कारण से यंहा भारी ट्रेलर वाहनो का लगातार आना जाना लगा रहता है। खेदापाली धुलचौक के पास लात खुली खदान में कोयला लोड करने जा रहे ,वाहनों का प्रवेश द्वार है ।वहीं धुलचौक में ठेला और ढाबो में अवैध कच्ची शराब और विदेशी शराब का बिक्री होने से यंहा ट्रेलर वाहन चालक भी इसका सेवन करते है। और नशे की हालत में हाटी से खरसिया और घरघोड़ा मार्ग में फर्राटे भरते है। यही वजह है, कि आए दिन क्षेत्र में सड़क हादसे भी होते रहते है।
*आखिर कौन उपलब्ध कराता है, इतनी भारी मात्रा में विदेशी शराब , ढाबा संचालको और ठेला वालो बेचने के लिए….*?
जबकि जिले में अवैध शराब की बिक्री पर कहने को रोज कार्यवाही हो रही है,फिर भी तस्करो द्वारा अवैध शराब बिक्री थमने का नाम नही ले रहा है। आबकारी विभाग से ज्यादा पुलिस विभाग द्वारा अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही किया जा रहा है। जिससे कि आबकारी विभाग पर संदेह होना जाहिर सी बात है! जब हमारे द्वारा इस विषय पर जानकारी जुटाना शुरू किया तो पता चला कि जितने भी अत्यधिक अवैध शराब तस्करी प्रकरण बनते है, वो शराब दुकान से महज 200 से 300 मीटर की दूरी पर ही बनते है। जिससे यह साफ जाहिर होता है कि, इन तस्करो को कौन इतने ज्यादा संख्या में शराब उपलब्ध करा रहा है ।
साथ ही यह बात भी पता चला है कि विदेशी मदिरा दुकान संचालको को शराब बिक्री बढ़ाने का दबाव भी बनाया जाता है। जो कि समाज के लिए गलत है !इन तस्करो के साथ स्बंधित मदिरा दुकान के जिम्मेदार कर्मचारियों पर भी कार्यवाही जरूरी है ,तब जाकर ही अवैध शराब बिक्री पर लगाम लगाया जा सकता है ।
*कामेश सोनी मैनेजर छाल विदेशी मदिरा दुकान से हुई सीधी बात, पढ़िए उनसे हुए सवाल जवाब* :-
1. *सवाल* :- शासन के नियम क्या है एक ग्राहक को शराब देने का ?
*जवाब* :- शासन के नियमानुसार पाव में 16 पीस ओर बॉटल में 4 बॉटल शराब एक ग्राहक को बिक्री करने का है ।
2. *सवाल* :- छाल दुकान से लोगो को 16 पाव से ज्यादा भी शराब ग्राहकों को दिया जाता है ?
*जवाब* :- नही ऐसा नही है।
3. *सवाल* :- तो 30 जुलाई को शराब दुकान से महज कुछ दूरी में छाल पुलिस द्वारा 80 बॉटल शराब बिक्री करने लेजा रहे व्यक्ति को पकड़ा गया था जिसका पंकरण बना है उसे इतनी मात्रा में शराब कौन दिया।
*जवाब* :- हमने नही दिया शराब क्या पता वो 2-3 बार मे लिया होगा। वैसे भी हमलोगों को भी रायगढ़ आफिस से दबाव बनाया जाता है ज्यादा शराब की बिक्री बढ़ाव हम भी मजबूर है हमे भी बिक्री दिखाना रहता है ।
**********************
बहरहाल जब जिले में बैठे आबकारी विभाग के अधिकारी ही शराब बिक्री बढ़ाने का दबाव अपने निचली स्तर के कर्मचारियों पर बनायेगे। तो एसे में अवैध विदेशी शराब बिक्री बंद कैसे होगी…..? इसलिए तो जिला के आबकारी विभाग सुस्त और पुलिस विभाग अवैध शराब बिक्री प्रकरण बनाने में चुस्त दुरुस्त नजर आ रहे हैं।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space