*लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की 100वीं पुण्यतिथि, पर जिला कांग्रेस शहर ने उनके संघर्ष को किया याद*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की 100वीं पुण्यतिथि, पर जिला कांग्रेस शहर ने उनके संघर्ष को किया याद*
*@आजादी की लड़ाई में रहा उनका विशेष योगदान*
*असलम खान रायगढ़ न्यूज़*:- जिला कांग्रेस भवन में आज सुबह 11 बजे देश के महान स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बालगंगाधर तिलक जी के पुण्यतिथि जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष अनिल शुक्ला जी के अध्यक्षता में मनाई गई।
कार्यक्रम की शुरूआत में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला एवम नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती जानकी अमृत काटजू द्वारा बालगंगाधर तिलक जी के छायाचित्र पर माल्यर्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया तत्पश्चात सभी कांग्रेसियों ने बारी बारी आकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
महान स्वतंत्रता सेनानी बालगंगाधर तिलक जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कांग्रेस के संस्थापक सदस्यों में एक लोकमान्य तिलक का जन्म23 जुलाई 1856 को हुआ। एक अगस्त 1920 को निर्वाण तक के 64 वर्षों के अपने जीवन काल में लोकमान्य तिलक ने राष्ट्र, समाज और मानवता को कई सौगातें दी। प्रथम आधुनिक शिक्षा प्राप्त करने वाले केशव गंगाधर तिलक शिक्षक, अधिवक्ता, लेखक, पत्रकार, समाज सुधारक व आजादी की क्रांति के प्रथम नायक थे।
स्वराज के लिए सर्वप्रथम आवाज तिलकजी ने ही बुलंद की थी। स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा का नारा देने वाले बाल गंगाधर तिलक आजादी की लड़ाई के प्रथम नायक थे। मराठा और केशरी जैसे समाचार पत्रों में उनके लेख व कांग्रेस के बैनर तले उनके नेतृत्व में आयोजित आंदोलनों ने अंग्रेजी हुकूमत के पांव उखाड़ने का कार्य किया। लाल,बाल व पाल के तिकड़ी के प्रमुख हिस्सा रहे तिलकजी की विद्वता व दूरदर्शिता कभी भुलाया नही जा सकता।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिह,महामंत्री शाखा यादव,ब्लाक अध्यक्षद्वय विकास ठेठवार,मदन महंत,नरेश जायसवाल,भरत तिवारी,रिंकी पाण्डेय,सतीश मानिकपुरी,संतोष चौहान,प्रदीप मिश्रा, गणेश घोरे,राजू बोहिदार,संजय सिंह,संजय थवाईत,शारदा सिह गहलोत,विकास बोहिदार,सत्यप्रकाश शर्मा,शेख ताज़ीम,घासीदास महंत,संजय चौहान,शेख ताज़ीम,वसीम खान,चंदन दास, राजेश कछवाहा,शयमलाल सारथी,नंदलाल गोड़, जसप्रीत सिह गुजराल, आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space