*⭕बड़ी खबर⭕सयुंक्त कलेक्टर अविषेक गुप्ता ने खरसिया एसडीएम का पदभार सम्हाला-लंबित राजस्व मामलों के त्वरित निराकरण एवँ बेहतर प्रशासन का दिया भरोसा*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*⭕बड़ी खबर⭕सयुंक्त कलेक्टर अविषेक गुप्ता ने खरसिया एसडीएम का पदभार सम्हाला-लंबित राजस्व मामलों के त्वरित निराकरण एवँ बेहतर प्रशासन का दिया भरोसा*
*⭕2017 में खरसिया एसडीएम, घरघोड़ा एसडीएम, लैलूंगा एसीडीएम,रायगढ़ नजूल अधिकारी के रूप में बेहतर कार्य से जनता का जीता है विश्वास*
*⭕खरसिया / रायगढ़⭕* रायगढ़ जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद खरसिया के पूर्व एसडीएम गिरिश रामटेके के स्थान पर अभिषेक गुप्ता ने आज बतौर एसडीएम अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। बेहतर कार्य एवँ मिलनसार व्यक्तित्व के कारण आम लोगों के बीच अपनी पृथक क्षवि रखने वाले एसीडीएम गुप्ता का खरसिया तहसील के तहसीलदार ,सीएमओ टॉमसन रात्रे,सहित खरसिया अधिवक्ता संघ के द्वारा जोशीला स्वागत किया गया। एसडीएम अभिषेक गुप्ता 2017 में खरसिया में बतौर एसडीएम कार्य कर चुके है। खरसिया विधानसभा केबिनेट मंत्री का क्षेत्र होने एवँ श्री गुप्ता को खरसिया में पूर्व में कार्यनुभव को देखते हुए बहुत ही महत्वपूर्ण तहसील की जिम्मेदारी दी गई है। श्री गुप्ता ने पर्द्दाफाश न्यूज को बताया कि राजस्व से जुड़े मामलों का शीघ्र निराकरण किया जायेगा।
उनके कार्यो एवँ समस्याओं को निपटारा करना पहली प्राथमिकता होगी। श्री गुप्ता ने पदभार सम्हालते ही सभी राजस्व अमले को बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space