*पर्दाफाश ब्रेकिंग- खरसिया छपरीगंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक में 50000 रुपये की चोरी उठाईगिरी से खरसिया में मचा हड़कंप। खरसिया टाउन का ही अमन अग्रवाल निकला चोर*।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*खरसिया ब्रेकिंग*
छपरीगंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक में 50000 रुपये की चोरी से खरसिया में मचा हड़कंप चोर खरसिया टाउन का ही निकला ।
बैंककर्मियों की तत्परता से चोर अमन अग्रवाल निवासी पुत्री शाला रोड गिरफ्तार
सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान..
खरसिया चौकी क्षेत्र के छपरीगंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक में दिन दहाड़े बैंक के सीसीटीवी के सामने ले उड़ा था 50000 रुपये । चोरी के कुछ समय बाद ही चोर भी पकड़ा गया और उससे चोरी की गई 50 हजार रूपए भी बरामद कर लिया गया है।खरसिया चौकी प्रभारी नंद किशोर गौतम ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक में 50 हजार रूपए चोरी का मामला सामने आया था पुलिस द्वारा बैंकों में हेल्प डेस्क का स्टीकर लगाया गया है जिसके माध्यम से बैंक द्वारा उन्हे सूचना दी गई सूचना मिलते ही वे अपनी टीम को तत्काल बैक के लिए रवाना किये और बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेजेज़ की जांच की गई जिससे चोर की पहचान की गई।चोर की पहचान अमन अग्रवाल पुत्री शाला रोड खरसिया के रूप में हुई है।
अमन अग्रवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया पहले तो वह आनाकानी करने लगा फिर कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी करना कबुल किया ।काला चिठ्ठा खोल कर चोरी की रकम को वह अपने घर के बाथरूम में छिपाकर रखा था।निशानदेही पर पुलिस ने रुपये जब्त किए है।
साभार सोशल मीडिया

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space