*⭕खाखी का दुरूपयोग रंगदारी वसूलने में -⭕निलंबित IPS जीपी सिंह के खिलाफ FIR दर्ज, व्यवसायी को फर्जी केस में फँसाने की धमकी देकर बीस लाख रुपए वसूलने का बड़ा आरोप ऐसे फँसातें है किसी को ये खाकीधारी न जाने कितने परिवारों को किया तबाह अब आये शिकंजे में*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*⭕खाखी का दुरूपयोग रंगदारी वसूलने में-*
*⭕निलंबित IPS जीपी सिंह के खिलाफ FIR दर्ज, व्यवसायी को फर्जी केस में फँसाने की धमकी देकर बीस लाख रुपए वसूलने का आरोप….*
*⭕छत्तीसगढ़/दुर्ग⭕*
पर्दाफाश डेस्क
:-निलंबित आईपीएस जीपी सिंह के खिलाफ दुर्ग में एफआईआर दर्ज हुआ है।निलंबित ADG जी पी सिंह और उनके सहयोगियों पर दुर्ग पुलिस ने धारा 388,506,34 की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। जीपी सिंह और उनके साथियों पर आरोप है कि उन्होंने एक व्यवसायी को फर्जी केस में फँसाने की धमकी देकर बीस लाख रुपए वसूले और फिर धमकी भी दी।जीपी सिंह और उनके साथियों पर आरोप है कि उन्होंने एक व्यवसायी को फ़र्ज़ी केस में फँसाने की धमकी देकर बीस लाख रुपए वसुले और फिर धमकी भी दी।सुपेला थाना में यह एफआईआर दर्ज की गई है जिसमें उद्यमी ने यह एफआईआर दर्ज कराई है। इस एफआईआर में उल्लेखित है कि उद्यमी का लेन देन का विवाद था, साझेदार ने पैसे दबा दिए, तब रेंज आईजी जी पी सिंह थे, कथित तौर पर जीपी सिंह की शह साझेदार को थी जिसकी वजह से उसे पैसे तो नहीं मिले मगर फ़र्ज़ी केस में फँसा दिया गया । इस दौरान उद्यमी की पत्नी और परिजनों से केस कमजोर करने के एवज़ में एक़ करोड़ रुपए की डिमांड की गयी और बीस लाख रुपए एडवांस के तौर पर वसूले गए।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space