*जिला क्रिकेट संघ पर पक्षपातपूर्ण चुनाव चयन प्रक्रिया का लगा गम्भीर आरोप साकेत पांडेय के बाद खिलाड़ीयों ने भी लगाया गम्भीर आरोप। अनफिट खिलाड़ी और ट्रायल नहीं देने वाले खिलाड़ियो के चयन को लेकर खड़ा किया बड़ा सवाल।खिलाड़ीयों के साथ ये भेदभावपूर्ण व्यवहार आखिर क्यों अभिभावकों का है सवाल*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
विकास, राहुल, रियाज अली, मो. जिया ने जिला क्रिकेट संघ के T-20 टीम को भंग कर नई टीम बनाने की मांग की।
रायगढ़/ छत्तीसगढ़
जिला क्रिकेट संघ पर पक्षपातपूर्ण चुनाव चयन प्रक्रिया का लगा गम्भीर आरोप साकेत पांडेय के बाद खिलाड़ीयों ने भी लगाया गम्भीर आरोप। अनफिट खिलाड़ी और ट्रायल नहीं देने वाले खिलाड़ियो के चयन को लेकर खड़ा किया बड़ा सवाल।खिलाड़ीयों के साथ ये भेदभावपूर्ण व्यवहार आखिर क्यों अभिभावकों का है सवाल*
जिला क्रिकेट संघ रायगढ़ के मनमाने रवैये के विरोध की चिंगारी अब बड़ा रूप अख्तियार कर चुकी है… विकास द्विवेदी. रियाज अली. राहुल नायक. मोहम्मद जिया हन्नान ने एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन से जिला क्रिकेट संघ पर आरोप लगाया कि परफॉर्मेंस के आधार पर सलेक्शन नहीं हुआ. अनफिट और ट्रायल नहीं देने वाले खिलाड़ियों का चयन हुआ है.. पूरी टीम को भंग कर नई टीम बनाने की मांग की है उनके समर्थन में कई खिलाड़ी साथ आये है…
क्रिकेट खिलाड़ी विकास द्विवेदी.. राहुल नायक.. रियाज अली और मोहम्मद जिया हन्नान ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जिला क्रिकेट संघ पर गंभीर आरोप लगाए है इनका कहना है कि अंडर 16, अंडर 19, और सीनियर टीम में प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन नहीं हुआ है.. ट्रायल में नहीं आने वाले और अनफिट खिलाड़ियों का चयन कर दिया गया है… सीनियर में भी यही पैटर्न अपनाया गया है इन खिलाड़ियों ने यह भी खुलासा किया है कि जिस खिलाडी का नाम सीनियर के 28 की चयनित सूची में नाम नहीं था उनका भी सलेक्शन कर दिया गया.. सलेक्शन के नाम पर सचिव रामचंद्र शर्मा हमेशा भेदभाव कर रहे है.. स्कोर शीट के आधार पर विकास द्विवेदी ने 30 बॉल पर 50 रन बनाये है अन्य मैचों में भी अंतिम ओवर में उतरकर छह गेंदों में 13 व 14 रन बनाकर उम्दा गेंदबाजी व शानदार क्षेत्र रक्षण भी किया है गेंदबाजों में सात विकेट चटकाए है वही बॉलर के तौर पर खेल रहे आलराउंडर मोहम्मद रियाज की शानदार घातक गेंदबाजी का लाभ उन्हें नहीं मिला वही बल्लेबाज राहुल नायक ने दो मैचों में 35-35 रन बनाये और बढ़िया क्षेत्ररक्षण किया फिर भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया।
इस रवैये से क्षुब्ध क्रिकेटरों ने जिला क्रिकेट संघ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है… इन खिलाड़ियों का यह आरोप है की जिला क्रिकेट संघ के इस डिक्टेटरशिप रवैये के करण कई खिलाड़ी क्रिकेट खेलना छोड़ रहे है.. जो की जिला क्रिकेट के लिए शुभ संकेत नहीं है… इन खिलाड़ियों ने यह भी कहा कि हम साल भर मेहनत चार बॉल ट्रायल खेलने के लिए नहीं करते है.. समवेत स्वर में विकास द्विवेदी. मोहम्मद जिया हन्नान रियाज अली और राहुल नायक ने मांग की है कि जिला क्रिकेट संघ जल्द से जल्द सीनियर T-20 टीम को निष्काषित कर नई टीम बनाये जिसमे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का नाम शामिल किया जाए…इस पहल का समर्थन आधा दर्जन खिलाड़ियों ने किया है।
अपील राहुल नाइक रायगढ़
सोशल मीडिया प्रेस नोट
खिलाड़ी द्वारा सोशल मीडिया में सहयोग की मांग।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space