*⭕कांग्रेस विधायक के काफिले पर जानलेवा हमला का मामला जोर से गूंजने की संभावना बृहस्पति सिंह पर हमले के बाद तेज हुई गुटबाजी*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*🎯CG news live big breking🎯*
*⭕सीएम हाउस में विधायक दल की बैठक शुरू, पीएल पुनिया भी मौजूद*
*⭕कांग्रेस विधायक के काफिले पर जानलेवा हमला का मामला गूंजने की संभावना*
*बृहस्पति सिंह पर हमले के बाद तेज हुई गुटबाजी*
- *CG NEWS LIVE RAIPUR*
मुख्यमंत्री निवास में विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। सोमवार से शुरू होने जा रहे विधानसभा के मानसून सत्र के संबंध में रणनीति तय की जाएगी। साथ ही रविवार देर शाम विधायक दल की बैठक के पहले सामने आए आदिवासी विधायक बृहस्पत सिंह सनसनीखेज बयान के बाद विधायक दल की बैठक में ये गंभीर मामला जरूर उठना तय है। विधानसभा सत्र के विषय से पहले आदिवासी विधायक बृहस्पत सिंह और टीएस सिंहदेव से जुड़ा मुद्दा जरूर उठेगा। विधायक बृहस्पत सिंह के निवास में 20 से अधिक विधायक जुटे थे। सभी सीधे विधायक दल की बैठक में शामिल होने मुख्यमंत्री निवास पहुंचे हैं। आदिवासी विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा था कि वे अपनी बात विधायक दल की बैठक में रखेंगे। विधायक दल की बैठक में जाने के पूर्व मीडिया से चर्चा के दौरान विधायक बृहस्पत सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर गंभीर आरोप लगाया था। इस बात पर विधायक दल की बैठक में जरूर चर्चा होगी। साथ ही विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्ष के हमलों को जवाब देने और तैयारियों के संबंध में अंतिम रणनीति बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया और प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव और सप्तगिरि शंकर उल्का भी मौजूद हैं।
*🎯Cg news live🎯*
*https://youtu.be/NGL36iNaDxE*
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space